बिजली का कार्यक्षेत्र बहुत ही बेहतर है। बढ़ती टेक्नोलोग्य के सामने इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े सभी कर्मचारी की मांगे बढ़ती है। Electric Field in hindi के इस आर्टिकल में इलेक्ट्रिक के बारेमे सम्पूर्ण जानकारी है।
Electric field – कार्य क्षेत्र
Electrical क्यू पसंद करना चाहिए ?
दोस्तों Electric field in Hindi इस आर्टिकल में आगे बढ़ने सबसे पहले यदि आप इलेक्ट्रिकल कार्य क्षेत्र से जुड़े हुए हो, तो में आपको बहोत बहोत बधाई देता हु। क्युकी, आप एक ऐसे विषय से जुड़े हुए हो जिसके बगैर की दुनिया के बारेमे सोचना मुमकिन नहीं हे।
जी हा दोस्तों बेंजामिन फ्फ्रेंकलिन की ये खोज दुनिया के लिए अनोखा वरदान हे।
आज हम बिना इलेक्ट्रिसिटी के जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। में सुबह से लेके साम तक की बात नहीं करता पर जन्म से लेके मृत्यु तक सायद ही कोई ऐसा पल होगा जिसमे हमें इलेक्ट्रिसिटी की एब्सेंट अच्छी लगे।
हमें गर्व होना चाहिए की हम ऐसे सब्जेक्ट से जुड़े हे, जिसमे मानव मात्र की सर्वोच्च सुविधा की मांग को पूरा करने की क्षमता है। और ये मांग दिन-बदिन बढाती जाती है। इस दुनिया का कोई ऐसा कोना नहीं हे जहा इलेक्ट्रिसिटी की जरुरत नहो।
Voltage, Ampere, Resistance and Watt ये इलेक्ट्रिकल के मुख्य पैरामीटर हे।
How to make Carrier in Electric Field in Hindi
इलेक्ट्रिसिटी बहोत गहरा विषय हे। और उसमे आजीविका के लिए बहोत शाखाए हे। हम हरेक विषय मे विस्तार से बात करेंगे। बस शर्त ये हे की हमें इलेक्ट्रिकल में दिलचस्पी होनी चाहिए, इस क्षेत्र में आगे बढ़ने की हमारी तमन्ना और इच्छाशक्ति हमें कही उचाइओ तक ले जा सकती हे।
- ITI में वायरमेन का 1 साल कोर्स करके – इलेक्ट्रिकल हेल्पर और तकनीशियन बन सकते है।
- ITI में Electrician का 2 साल का कोर्स करके – इलेक्ट्रिकल तकनीशियन और अफसर बन सकते है।
- इलेक्ट्रिकल में 10 के बाद तीन साल का डिप्लोमा इंजीनियरिंग करके इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बन सकते है।
- 12 मि के बाद इलेक्ट्रिकल में बेचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग कर सकते है। जिसका कोर्स 4 साल का होता है।
- इसके बाद भी यदि हम पढ़ना चाहे हो तो -ME मास्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग और PHD भी कर सकते है।
Electrical Carrier Option – केरियर के विकल्प
1- FACTORY JOB कारखाने में नौकरी
2- GOVERNMENT JOB सरकारी नौकरी
3- OWN BUSINESS खुद का बिजनेस
4- SERVICE STATION सेवा केंद्र
दोस्तों इलेक्ट्रिकल को यदि हम दुनिया को ऑक्सीज़न देने वाला वृक्ष समजे तो ऊपर दिए गए ऑप्शन वो उनकी शाखाए हे। उनमे कही सारी डाली आएगी जिनके ऊपर काम करके हम अपने जीवन को सफलता के शिखर तक ले जा सकते हे।
1- How to Get Job IN Company – कारखाने में जॉब
इस दुनिया की कोई भी फैक्ट्री चाहे केमिकल हो या इंजीनियरिंग,फार्मा हो या पेट्रोकेमिकल, डायमंड हो या टेक्सटाइल बिना इलेक्ट्रिसिटी के नहीं चलती। और इन कंपनी में इलेक्ट्रिकल का अलग डिपार्मेंट होता हे।
जिसपे कारखाने के साधनो को सलामती पूर्वक बिना ब्रेकडाउन के पावर सप्लाई उपलब्ध करने की और उसके मेंटेनेंस की जिम्मेदारी डिपार्टमेंट के पुरे स्टाफ की रहती हे। डिपाटमेंट में हेल्पर से लेकर जनरल मैनेजर तक के स्टाफ रहते हे।
हर एक यक्ति की शिक्षा और अनुभव के आधार पे पद की नियुक्ति होती हे। जैसे जैसे अनुभव बढ़ता हे हम अपने कॅरियर को बेहतरीन बना सकते हे।
मेने ये भी देखा हे दोस्तों की व्यक्ति ने इलेक्ट्रिकल में एक ट्रेनर के रूप में कंपनी ज्वाइन करि हो और वो ही कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट तक पहोचा हो। ये सब निर्भर करता हे अपने कर्म पे। … और कर्म का सिद्धांत तो दुनिया की किसी भी जगह पे किसी भी जॉब पे किसी भी व्यक्ति के लिए एक सामान रहता हे ।
हम भी किसी फैक्ट्री में कर्मचारी के रूप में अपना कॅरियर बना सकते है। और अनुभव के आधार पे हम एक कंपनी से दूसरी कंपनी में जॉब बदल सकते हे जिससे हमारी पदोन्नति भी हो सकती हे और आर्थिक स्थिती में भी प्रगति कर सकते हे।
2- GOVERNMENT JOB सरकारी नौकरी
दोस्तों इलेक्ट्रिक्ल में सरकारी नौकरी की सम्भावनाये भी बहोत ज्यादा हे। गवर्नमेंट में बिजली का मंत्रालय अलग रहता हे जिसके द्वारा कर्मचरियोकि नियुक्ति की जाती हे।
जैसे की गवर्नमेंट के पावर प्लांट रहते हे जहापे बिजली उत्पादन होता हे। उसी बिजली को अलग अलग सबस्टेशन में पोहचने के लिए ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन करते हे। और सब स्टेशन से गांव गांव तक बिजली ले जाने के लिए और उसके मेंटेनेंस के लिए बहोत सारे कर्मचारी की जरुरत होती हे।
हर एक डिस्ट्रिक्ट तहसील में बिजली विभाग का ऑफिस रहता हे जहा से बिलिंग का विभाग, अकाउंट का विभाग, पावर इन्क्रेस डिक्रेज का काम,मीटर टेस्टिंग का विभाग जैसे बहोत सारे विभाग रहते हे।
इसके अलावा हरेक डिस्ट्रिक्ट में इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर का कार्यालय रहता हे जिसमे इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर, ड्यूटी इंस्पेक्टर और उनके सह कर्मचारी रहते हे। जीसे बिजली मंत्रालय अपनी वेबसाइट पे और अखबारमे इस्तिहार देके भर्ती करते हे। इस तरह इलेक्ट्रिकल में भी गवर्नमेंट जॉब पा कर हम अपना कॅरियर बना सकते हे।
3- OWN BUSINESS IN ELECTRICAL ? खुद का बिजनेस
जिहा दोस्तों इलेक्ट्रिकल में खुद का बिज़नेस करके भी हम अपना कॅरियर बना सकते हे।
A – यदि हमें फाइनेंस का प्रॉब्लम नहीं हे तो हम इलेक्ट्रिकल स्विच गियर जैसे कंटक्टर, ब्रेकर, MCCB, RCCB, MPCB, MCB etc. की फैक्ट्री बना सकते हे। जो आज कल मार्किट में SIEMENS, L&T, Schneider, C&S जैसी कंपनी अच्छा बिज़नेस कर रही हे। हम इलेक्ट्रिकल केबल्स और मोटर्स बनाने के कारखाने भी दाल सकते हे।
B – हम इलेक्ट्रिकल शॉप चालू कर सकते हे। जहा विजली से जुड़ा इंडस्ट्रियल और डोमेस्टिक हर प्रकार का सामान मिल सके।
C – इलेक्ट्रिकल पैनल बिल्डर ये एक बहोत बड़ा व्यापर हे। फैक्टरी में जो उपकरण इस्तेमाल होते हे। उसे ऑपरेट करवाने के लिए और उसके प्रोटेक्शन के लिए इलेक्ट्रिकल पैनल हमारे जरूरियात के हिसाब से बनवाना पड़ता हे। जिसे पैनल बिल्डर तैयार करता हे। ये बिज़नेस भी हमें उचाई तक ले जा सकता हे।
4- SERVICE STATION – सेवा केंद्र
इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स को रेपैरे और मैंटेनैंस करने के लिए सर्विस स्टेशन बनाके हम अपनी कारकीदी को आकर दे सकते हे।
A– Motor Rewinding और मोटर सर्विस स्टेशन बनाके।
Motor Rewinding – इंडस्ट्रियल एरिया में मोटर को रिपेरिंग का काम बहुत ही अच्छा चलता है। किसी भी इंडस्ट्रीज के मशीन मोटर से चलते है। मोटर का समयांतर पे मेंटेनन्स करना पड़ता है। बेयरिंग बदलनी पड़ती है। जली हुई मोटर को रिवाइंड करना पड़ता है।
इसके आलावा मोटर के पार्ट्स बदलने की जरूर रहती है।, फैन फैन कवर, टर्मिनल बॉक्स, टर्मिनल स्ट्रिप, ख़राब होता है तो इसे बदलना पड़ता है।
B – Electrical Contractor
Electrical कांट्रेक्टर का लाइसेंस ले के कारकीदी को आगे बढ़ाना बहोत अच्छा ऑप्शन हे।
इलेक्ट्रिकल में कैर्रिएर बनाने का सबसे अच्छा ऑप्शन है। कोई भी इलेक्ट्रिकल का काम करने के लिए हमें लाइसेंस की जरूर होती है। यदि हम इलेक्ट्रिकल फील्ड से जुड़े हुए नहीं है तो हम बिजली का काम नहीं कर सकते।
इलेक्ट्रिकल में पढाई के बाद या परीक्षा पास करने के बाद हमें इलेक्ट्रिकल supervisor और Contractor का लाइसेंस लेना पड़ता है।
इस लाइसेंस के आधार पे हम बड़े -बड़े बिल्डिंग का काम कर सकते है। बड़ी बड़ी कंपनी में इलेक्ट्रिकल का काम कर सकते है।
इंडस्ट्रीज में इलेक्ट्रिकल Contractor के लिए बहुत स्कोप है।
C – BREAKER, VFD, GENERATOR जैसे इक्विपमेंट्स के लिए सर्विस प्रोवाइडर बनके भी कॅरियर को सवार सकते हे।
इलेक्ट्रिकल उपकरण का समयांतर पे रखरखाव बहुत जरुरी है। और बड़ी फैक्टरी में बहुत सारे इलेक्ट्रिकल उपकरण होते है। जैसे की MCC, HT Panel, VFD Panel, Generator, Breaker, Transformer है।
ऐसे उपकरणों को रिपेयरिंग की जरुरत पड़ती है। उसके मैंटेनैंस की जरुरत पड़ती है। तो ऐसे उपकरणों के लिए सर्विस स्टेशन बनके हम अपने कर्रिएर को आगे बढ़ा सकते है।
3 Comments
Electric vehicles ke bare m hindi m uplode kare plz pehle dala tha aapki link pe but ab open nahi ho raha h
https://preliminaryexam.com/electric-vehicle-in-hindi/ open kare