Electrical

What is Resistance in hindi – प्रतिरोध किसे कहते हे ?


   What is Resistance in Hindi – प्रतिरोध

What is Resistance in Hindi इलेक्ट्रिकल के पैरामीटरेा में सबसे आसान तरीके से सरल तरीके से समज में आने वाला पैरामीटर हे। इलेक्ट्रिक सर्किट में विद्युत प्रवाह में बाधा उत्पन्न करने वाले रेजिस्टेंस सीरीज में होता हे, और पैरेलल में होता हे।

 

Resistance Meaning In Hindi – प्रतिरोध,अवरोध


 

Resistance Definition  – प्रतिरोध की परिभाषा  :- 

किसी पदार्थ द्वारा विद्युत धारा के प्रवाह में दिए जाने वाले विरोध को उसका प्रतिरोध कहा जाता है।

एम्पेयर मुक्त इलेक्ट्रान का प्रवाह हे। और प्रतिरोध पदार्थ द्वारा किया गया विरोध है, जो इन इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह में बाधा डालता है। वैसे पदार्थ में रहे परमाणु और अणु ही इन इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह में बाधा डालते हैं। 

What is Resistance in hindi
Series Resistance and Parallel Resistance (1.1)

 

Types Of Resistance 

 

Series Resistance 

विद्युत प्रवाह वहन करने वाला वाहक के सीरीज में जो अवरोध उत्पन्न करता हे, उसे सीरीज Resistance कहते हे।

सीरीज रेजिस्टेंस में दो या दो से ज्यादा रेजिस्टेंस एक लाइन होते है। प्रत्येक प्रतिरोध का दूसरा छेड़ा ( end ) दूसरे प्रतिरोध के पहले छेड़े के साथ कनेक्ट होता है।

सीरीज प्रतिरोध की वैल्यू जानने के लिए
R = R1 + R2 + R3 के फार्मूला से निकाल सकते है।

सभी प्रतिरोध में विद्युत धारा समान रूप से प्रवाहित होती है।

हम निचे के चित्र में देश सकते है। इलेक्ट्रिक सर्किट में तीन रेजिस्टेंस दिए गए है । ये प्रतिरोध सर्किट के सीरीज़ में है। उसे कैसे गिनती करते है, उसका फार्मूला और वैल्यू का उदाहरण दिया है। 

 

What is Resistance in hindi

Parallel Resistance 

इसमें दो या दो से अधिक प्रतिरोध समान्तर में होता है। वोल्टेज के दोनों वायर के समान्तर में ये प्रतिरोध होता है। सभी का स्टार्टिंग और आखरी छेड़ा एक end पे कनेक्ट होता है। वोल्टेज का मूल्य सभी प्रतिरोधों में सामान होता है।

समान्तर प्रतिरोध की वैल्यू जानने के लिए
R = 1/R1 +1/R2 + 1/R3 के फार्मूला से निकाल सकते है।

विद्युत प्रवाह वहन करने वाला वाहक के समांतर में जो अवरोध उत्पन्न करता हे, उसे पैरेलल Resistance कहते हे।

यहाँ निचे के चित्र में हम एक सर्किट देख रहे है । इसमें तीन समांतर प्रतिरोध है।  उसे किस तरह से कैलकुलेट करते है, ये फार्मूला के साथ दिया है।

What is Resistance in hindi

 

Electrical Interview Questions

 What is RCCB ?

 

Unit of Resistance – प्रतिरोध की इकाई 

 

प्रतिरोध की प्रैक्टिकल इकाई ओम (Ω) हे।

इसे रेजिस्टेंस (R) द्वारा दर्शाया जाता हे।

प्रतिरोध को मल्टीमीटर से आसानी से मापा जा सकता हे। पर हमारे पास Ampere और Voltage हे, तो हम  ohm’s law के जरिए भी सर्किट के अवरोध की वैल्यू जान सकते हे।

 

Ohm’s Law Resistance Formula

 

Image result for formula for resistance picture"
Formula

R – रेजिस्टेंस

V – वोल्टेज

I – एम्पेयर

 

 

Resistivity – किस कारणों पे निर्भर करता हे ?

1 – एक कंडक्टर का प्रतिरोध R इसकी लंबाई के लिए सीधे आनुपातिक(Directly proportional है।

   R ∝ L

   R- Resistance- प्रतिरोध

   L- Length – लंबाई

 

2 – कंडक्टर के क्रोस -सेक्शन क्षेत्र के विपरीत यानी आनुपातिक (inversely proportional) है।

  R= p(L/A)Ω

R – Resistance – प्रतिरोध

p – Resistivity of the conductor-वाहक की प्रतिरोधकता

L – Length of the conductor- वाहक की लम्बाई

A – Cross section Area – पार अनुभाग क्षेत्र

 

3 – Resistivity पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है।

4 – Resistivity तापमान पर निर्भर करता है।

 

Conductor-विद्युत धारा के कम विरोध करने वाले पदार्थ

कुछ पदार्थ धातुएँ जैसे चाँदी,तांबा,एल्युमिनाईन आदि। विद्युत प्रवाह के फ्लो(मुक्त इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह)को बहुत कम विरोध की पेशकश करते हैं।और कंडक्टर कहलाते हैं।

धातुओं और मिश्र धातुओं की प्रतिरोधकता बहुत कम है। इसलिए,इन सामग्रियों विद्युत प्रवाह के अच्छे चालक होते हैं।

 

Non-Conductor- विद्युत धारा के ज्यादा विरोध करने वाले पदार्थ

दूसरी ओर वे पदार्थ जो विद्युत प्रवाह के फ्लो(मुक्त इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह)के लिए उच्च विरोध की पेशकश करते हैं। जिसमे कांच,रबर,अभ्रक,सूखी लकड़ी आदि विद्युत के आवाहक कहलाते हैं।

इन्सुलेटरों की प्रतिरोधकता अत्यंत विशाल है। इसीलिए,ये सामग्री शायद ही किसी भी प्रवाह का संचालन करती है।

 

यहां यह ध्यान दिया जा सकता हे, की प्रतिरोध पदार्थ द्वारा उत्पन होने वाला विद्युत घर्षण हे। और विद्युत प्रवाह के फ्लो के साथ गर्मी का उत्पादन करता है।

 

Vacuum Circuit Breaker

Direct on Line Starter

What is Transformer and it’s principle

 

Types of Resistor in Hindi – प्रतिरोधों के प्रकार 

 

  • Fixed Resistor- निश्चित अवरोधक

वैसे हम नाम से ही समज सकते हे की इसमें प्रतिरोध की वो वैल्यू हे,जो कभी चेंज नहीं होगी (तापमान, आयु, आदि के अलावा) उदहारण देखे तो। .. कार्बन स्ट्रक्चर प्रतिरोधक, वायर वाउन्ड प्रतिरोधक, पतली फिल्म प्रतिरोधक मोटी फिल्म प्रतिरोधक जैसे प्रकार आते हे।

 

  • Variable Resistor-परिवर्ती अवरोधक

वेरिएबल या ने हमारी जरुरत के मुताबित जिसको हम कम या ज्यादा कर सके उसको परिवर्ती प्रतिरोधक कहते हे। जिसमे पोटेंशियोमीटर, रिओस्टेट और ट्रिमर जैसे प्रकार आते हे।

What is Resistance in hindi

Working of Resistor – प्रतिरोधों के उपयो

 

एक घटक जिसका सर्किट में फ़ंक्शन प्रतिरोध का एक निर्दिष्ट अवरोध करनेवाला मूल्य प्रदान करना है। जिसका मुख्य उपयोग करंट और वोल्टेज को सीमित करने के लिए हैं।

और कुछ मामलों में,गर्मी उत्पन्न करने के लिए किया जाता हैं। आमतौर पर बिजली और इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में प्रतिरोधों का उपयोग किया जाता है।

VFD में मशीन (मोटर) की स्पीड बदलने के लिए पोटेंशियोमीटर का उपयोग किया जाता हे। रेडिओ में वॉल्यूम नियंत्रण, ऑटोमोबाइल में डैश रोशनी के लिए डायमर नियंत्रण और HT लाइन पर इन्सुलेटर आदी जगह पे उपयोग किया जाता हे।

 

हर एक इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कॉमन सवाल – जवाब

 

How to Calculate Resistance Value by Colour code –  कलर कोड से प्रतिरोध की वैल्यू कैसे जाने ?

निचे के टेबल में कलर कोड के साथ बैंड मल्टिप्लेर और टॉलरेंस दिया गया है। इससे हम किसी भी रेसिस्टर का ओम वैल्यू जान सकते है।

  • सबसे पहली कलम में कलर दिया गया है। ये कलर रेसिस्टर के ऊपर रहता है।
  • दूसरा और तीसरा बेंड डिजिट का है। इसमें ओम की वैल्यू का नंबर दिया जाता है ।
  • मल्टीप्लायर में जीरो होते है। जितने डिजिट बेंड का रेजिस्टेंस होगा इतने जीरो मल्टीप्लायर में होता है।
  • टॉलरेंस याने रेजिस्टेंस की कीमत कितनी कम ज्यादा हो सकती है।

 

What is Resistance in hindi

What is resistance in Hindi

Resistance  FAQ

1- रेजिस्टेंस किसे कहते है ?

सर्किट में बहने वाले विद्युत को रोकने वाले तत्त्व को रेजिस्टेंस कहते है ।

2 – रेसिसटेंस को कैसे दर्शाया जाता है ?

रेजिस्टेंस को R  से दर्शाया जाता है।

3- रेजिस्टेंस का एकम कोनसा है ?

रेजिस्टेंस का  यूनिट ओम (Ω)  है ।

4 – रेजिस्टेंस का काम क्या है ?

सर्किट में प्रतिरोध उत्पन्न करना रेजिस्टेंस का काम है ।

 

What is Resistance in Hindi इस आर्टिकल से संबधित या प्रतिरोध से संबधित कोई सवाल हे तो आप कॉमेंट बॉक्स में लिख सकते हो। 

Show More
यौगिक किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार और विशेषताएं | Yogik Kise Kahate Hain Circuit Breaker Kya Hai Ohm ka Niyam Power Factor Kya hai Basic Electrical in Hindi Interview Questions In Hindi