Electrical

What is Electricity in Hindi ? विधुत क्या हे ?

दोस्तों preliminaryexam में इलेक्ट्रिकल से सम्बंधित आर्टिकल होते है। इस आर्टिकल में हम इलेक्ट्रिसिटी के बारेमे जानेंगे। What is Electricity in Hindi-इलेक्ट्रिसिटी को एक ही वाकय में समझनेकी कोशिश करे तो conductor में बहने वाली अप्रत्यक्ष एनर्जी को इलेक्ट्रिसिटी कहते हे।

वैसे एनर्जी न तो बनाई जाती हे और नाहीं नष्ट की जाती हे। केवल एक रूप से दूसरे रूप में ट्रांसफर की जाती हे।  

ELECTRICITY MEANING IN HINDI

हिंदी में इलेक्ट्रिसिटी को बिजली या विद्युत कहते है।

Electricity Definition

इलेक्ट्रिसिटी एक ऐसी अप्रत्यक्ष ऊर्जा है जिसे गरमी, ठंडी, प्रकाश, प्रेशर जैसे कही एनर्जी में ट्रांसफर किया जाता है। मशीनरी का उपयोग करके इलेक्ट्रिक एनर्जी को दूसरी एनर्जी में ट्रांसफर किया जाता है। आज के समय में जिस ऊर्जा के बिना मनुष्य का जीवन अंधकार मय है उसे इलेक्ट्रिकल ऊर्जा कहते है । 

What is Electricity ?  इलेक्ट्रिसिटी क्या है ?

 

Electricity को गहराई से समझे तो दुनिया में कोई भी पदार्थ छोटे छोटे अणु से बना हे। और अणु के छोटे छोटे पार्ट को हम परमाणु कहते हे।

What is Electricity in Hindi
What is Electricity in Hindi

प्रोटोन,न्युट्रोन और ईलेक्ट्रोन ये एक परमाणु का ही भाग हे। जिसमे प्रोटोन घनात्मक आवेश (Positive charge) इलेक्ट्रॉन ऋणात्मक आवेश (Negative charge)और न्युट्रोन में किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं होता हे।     

परमाणु के केन्द्र में प्रोटोन और न्यूट्रॉन होते हे। जबकि इलेक्ट्रॉन परमाणु के ऑरबिट में चारो तरफ चक्कर लगाते हे। जिनमे से कुछ इलेक्ट्रॉन्स को आसानी से अलग किया जा सकता है।

अलग किये गए इलेक्ट्रॉन्स को ही मुक्त इलेक्ट्रॉन्स कहते है। इन्ही मुक्त इलेक्ट्रॉन्स के कारण ही Conductor में विधुत धारा(Ampere)बहती है। जिसे इलेक्ट्रिसिटी कहते हे। 

इलेक्ट्रिसिटी में Voltage, Current, Resistance, Power Factor जैसे पैरामीटर और मोटर, ट्रांसफार्मर, Generator, MCB, MPCB, ACB, RCCB जैसे उपकरण का रोल महत्व का होता हे।

Importance of Electricity in Hindi

यदि हम सिंपल तरीके से समजे तो इलेक्ट्रिसिटी वो एनर्जी हे जो फैन में यूज़ किया जाये तो हमें हवा मिलती हे। हीटर में यूज़ किया जाये तो तो हमें गर्मी मिलती हे।

एयर कंडीशनर में यूज़ किया जाये तो हमें कूलिंग मिलता हे। लाइट्स में यूज़ किया जाये तो तो हमें प्रकाश मिलता है।

हमारे जीवन की जरुरियातो को सुविधाओं के मुताबित हमारे सामने पेस होने वाली एनर्जी को हम इलेक्ट्रिसिटी कहते हे।

Electricity हमें नजर नहीं आती हम सिर्फ महसूस कर सकते हे। पर उससे होने वाली हर एक हरकत हमारे जीवन को बहेतरीन बना देती हे। और आज की चकाचोंद भरी दुनिया में हम बिना इलेक्ट्रिसिटी के जीवन की कल्पना नहीं कर सकते।

विधुत ऊर्जा का इस्तेमाल हम निम्न रूपों में करते है जैसे कि-प्रकाशीय ऊर्जा। उष्मीय ऊर्जा। चुम्बकीय ऊर्जा। ध्वनि ऊर्जा। यांत्रिक ऊर्जा। और रासायनिक ऊर्जा इत्यादि।

 

Electrical Interview Question- Generator

Type of Electricity- इलेक्ट्रिसिटी के प्रकार 

           Electricity के मुख्य दो प्रकार होते है। दोनों प्रकार का निचे विस्तार से वर्णन किया गया है।

1-Static Electricity

2-Dynamic Electricity

What is Static Electricity?      स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी किसे कहते हे?


Static Energy को एक स्थान से दूसरे स्थान पे नहीं ले जा सकते। StatiC Electricity को स्थीर विधुत भी कहते हे। इस प्रकार की बिजली को उपयोग में नहीं लिया जा सकता। किसी दो चीजो को रगड़ ने से या घर्षण की बजेसे उत्पन्न होने वाली ये इलेक्ट्रिसिटी को स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी कहते हे।      

Static Electricity का आयुष्य नहीं होता । ये तुरंत डिस्चाज हो जाती है। पर इसके कारण अकस्मात् के चांस बहुत बढ़ जाते है। इसीलिए इसे प्रॉपर डिस्चार्ज की व्यवस्था होनी चाहिए ।

How to generate Static Electricity ? स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी कैसे उत्पन्न होती है?

1- बालो में कंगी करते वक्त उत्पन्न होने वाली एनर्जी static Energy है।

2- प्लास्टिक की चेयर के साथै टॉवल जाड़ने से उत्पन्न होने वाली एनर्जी।                

3- इंडस्ट्रीज में बड़े बड़े रिएक्टर और वेसल में मटेरियल घूमाते समय static Energy उत्पन्न होती है।

4- बादलो में चमक ने वाली बिजली भी स्टैटिक चार्ज से ही जनरेट होती हे।

5- लिक्विड मटेरियल का टैंकर लोडिंग अनलोडिंग के समय स्टैटिक चार्ज उत्पन्न होता है ।

6- बलून को बालो के नजदीक घुमाने से static electricity उत्पन्न होती है। ( हम निचे की आकृति में देख सकते है )

Static Electricity

What is Electricity in Hindi

इस तरह से उत्पन्न होने वाले एनर्जी किसी भी काम में नहीं आती, पर वो बड़ा अकस्मात् का कारण बन सकती हे। इसीलिए, इंडस्ट्रीज में किसी भी इक्विपमेंट्स को अर्थिंग किया जाता हे। जिसे किसी भी तरह का इलेक्ट्रिकल चार्ज को डिस्चार्ज किया जा सके।

 What is Dynamic Electricity?   डायनामिक इलेक्ट्रिसिटी किसे कहते हे ?


Dynamic Electricity या ने गतिशील इलेक्ट्रिसिटी, ये वोही इलेक्ट्रिसिटी हे जिसे हम और आप अपने रोजिंदा जीवन(Daily Life) में यूज करते हे।

Dynemic Electricity को हम एक स्थान से दूसरे स्थान पे ले जा सकते हे। जरुरत पड़ने पर हम up और down भी कर सकते हे। जिसका जनरेशन पावर प्लांट में होता हे।

अपने घरो में उपयोग होने वाली इलेक्ट्रिसिटी ये पावर प्लांट में बनती है। पावर प्लांट से सब स्टेशन तक ट्रांसमिशन लाइन से लायी जाती है। सब स्टेशन से हमारे गांव और घर तक पहुचायी जाती है।

How to Generate Dynamic Electricity?  

1-Nuclear power station – परमाणु ऊर्जा स्टेशन

2-Thermal power station Gas, Coal, Diesel Base – थर्मल पावर स्टेशन, कोयला, गैस, डीजल बेस

What is Electricity in Hindi

Power plant – What is Electricity in Hindi

3-Hydraulic Power station – जल विद्युत केंद्र

4-Solar power station – सौर ऊर्जा स्टेशन

5-Wind power station – पवन ऊर्जा स्टेशनn, 

ये वो पावर स्टेशन हे जहा पे गतिशील इलेक्ट्रिसिटी(Dynamic Electricity)का जनरेशन होता हे। जीसे ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन से लोगो के घर तक पोहचाया जाता हे।

Electricity की भूमिका मानव जीवन को उन्नत करने में बहुत बड़ी भूमिका हे। हमे Electricity का saving करना चाहिए।

Electrical Basic Knowledge

Electrician Interview question

FAQ of  Electricity – Electricity से जुड़े सवाल जवाब 

1- इलेक्ट्रिसिटी की खोज किसने और कब की ?

इलेक्ट्रिसिटी का अविष्कार अंग्रेज वैज्ञानिक माइकल फैराडे ने सन 1820 और 1830 के बिच में की थी।

2 – हमारे देश में सबसे पहले बिजली कब आयी थी ।

हमारे देश में बिजली सबसे पहले सन 1897 में आयी थी। राजपुताना घराने के राजा  लक्षमणसिंह ने जर्मनी और इंग्लैंड से बैटरी और इंजीनियर मंगवाए थे। और DC  पावर सप्लाई का यूज़ किया था।

3- भारत में सबसे पहले बिजली कब बनी ?

भारत में सबसे पहला विद्युत उत्पादन सन 1899 में हुआ था। कलकत्ता इलेक्ट्रिक कारपोरेशन नामकी एक प्राइवेट कंपनी ने किया था। आज की हमारी राजधानी दिल्ही में बिजली उत्पादन सन 1905 में जनरेटर से हुआ था।

4- Electricity की गति कितनी होती है ?

बिजली के वाहक में इलेक्ट्रिक करंट की गति 299,792,458 ( करीब 3 लाख km) मीटर प्रति सेकंड होती है। ये गति आवाज से तेज होती है। इसीलिए आकाश में पहले बिजली दिखती है बादमे बदल के टकराने का आवाज होता है।

Electric Interview Questions – Motor Starter

Basic Electrical In Hindi-इलेक्ट्रिकल बेसिक

What is Electricity in Hindi के इस आर्टिकल में इलेक्ट्रिसिटी क्या है ? इलेक्ट्रिसिटी के प्रकार और कैसे जनरेट होती है उसकी जानकारी है। यदि आप सम्पूर्ण इलेक्ट्रिकल  का बेसिक जानकारी चाहिए तो आप निचे की लिंक पे क्लीक करे। जहा इलेक्ट्रिकल के सभी विषय के लेसन  उपलब्ध है।

Show More

One Comment

यौगिक किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार और विशेषताएं | Yogik Kise Kahate Hain Circuit Breaker Kya Hai Ohm ka Niyam Power Factor Kya hai Basic Electrical in Hindi Interview Questions In Hindi