What is Electricity in Hindi

इलेक्ट्रिसिटी एक तरह की एनर्जी है, जो कंडक्टर में से पसार होती है। इलेक्ट्रिसिटी हमें दिखाई नहीं देती। हम सिर्फ इसे महसूस कर सकते है।

Types of Electricity

इलेक्ट्रिसिटी दो प्रकार की होती है। एक स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी और एक Dynemic इलेक्ट्रिसिटी। स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी का हम उपयोग नहीं कर सकते। 

Definetion of Electricity 

आज इलेक्ट्रिसिटी के बिना लगभग जीवन असंभव है। इलेक्ट्रिक एनर्जी हमें एक ऊर्जा से दूसरी ऊर्जा में रूपांतर के बाद प्राप्त होने वाली एनर्जी है।

Electricity हमें नजर नहीं आती हम सिर्फ महसूस कर सकते हे।  उससे होने वाली हर एक हरकत हमारे जीवन को बहेतरीन बना देती हे। आज की चकाचोंद भरी दुनिया में  इलेक्ट्रिसिटी के जीवन की कल्पना नहीं कर सकते।

Static Electricity का आयुष्य नहीं होता । ये तुरंत डिस्चाज हो जाती है। पर इसके कारण अकस्मात् के चांस बहुत बढ़ जाते है। इसीलिए इसे प्रॉपर डिस्चार्ज की व्यवस्था होनी चाहिए ।

स्टैटिक एनर्जी कैसे जनरेट होती है ?

 1 - बालों में कंघी करते समय 2 - प्लास्टिक की चेयर के साथ टॉवल झाड़ने से 3 - वेसल में मटेरियल घुमाने से 4 - बलून को बालो के नजदीक घुमाने से

  ये एनर्जी अकस्मात् का कारण बन सकती हे। इसीलिए, इंडस्ट्रीज में किसी भी इक्विपमेंट्स को अर्थिंग किया जाता हे। जिसे किसी भी तरह का इलेक्ट्रिकल चार्ज को डिस्चार्ज किया जा सके।

Dynemic Electricity

Dynamic Electricity या ने गतिशील इलेक्ट्रिसिटी, ये वोही इलेक्ट्रिसिटी हे जिसे हम और आप अपने रोजिंदा जीवन(Daily Life) में यूज करते हे।

Dynemic Electricity को हम एक स्थान से दूसरे स्थान पे ले जा सकते हे। जरुरत पड़ने पर हम up और down भी कर सकते हे। जिसका जनरेशन पावर प्लांट में होता हे।

अपने घरो में उपयोग होने वाली इलेक्ट्रिसिटी ये पावर प्लांट में बनती है। पावर प्लांट से सब स्टेशन तक ट्रांसमिशन लाइन से लायी जाती है। सब स्टेशन से हमारे गांव और घर तक पहुचायी जाती है।

How to Generate Dynamic Electricity

1- Nuclear power station – परमाणु ऊर्जा स्टेशन

2- Thermal power station Gas, Coal, Diesel Base – थर्मल पावर स्टेशन, कोयला, गैस, डीजल बेस

3- Hydraulic Power station – जल विद्युत केंद्र

4- Solar power station – सौर ऊर्जा स्टेशन

5- Wind power station – पवन ऊर्जा स्टेशन.

 इस तरह से Dynamic Electricity का जनरेशन होता हे। जीसे ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन से लोगो के घर तक पोहचाया जाता हे।