हर एक इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कॉमन सवाल और जवाब इसे हम बेसिक सवाल जवाब भी कहते है।
हर एक व्यक्ति के जीवन में इंटरव्यू एक बहोत अहम् हिस्सा होता है। और सबको वही से गुजरना पड़ता है। इसमें सफल और निष्फल होना जीवन का एक हिस्सा है।
कुछ कॉमन सवाल हरएक इंटरव्यू में पूछे जाते है। यहाँ ऐसे सवाल और उसके जवाब दिया गया है।
इंटरव्यू में कभी जूथ का सहारा नहीं लेना चाहिए।
Tell Me About Your Self ?अपने बारेमे बताईये ?यहाँ हमें अपना पूरा विवरण शार्ट में करना है।
Comman Questions
ये बहुत इम्पोर्टेन्ट सवाल हे। इस सवाल की तैयारी जितनी की जाये हमारे लिए बेहतर हे, क्युकी ये इंटरव्यू की आगे की रुपरेखा तैयार करता हे। इस सवाल का जवाब हमें हमें 40 से 60 सेकंड में पूरा करना हे।
इंटरव्यू में यदि हमें हमें सवाल का जवाब नहीं मालूम है तो, गोल - गोल घुमाने की कोशिश न करे।जो हमें मालूम है, वो बताये।
आप मौजूदा संस्था क्यों छोड़ना चाहते हो ?
याद रखे इस सवाल के जवाब में हमारी मौजूदा कंपनी के बारेमे कोई नेगटिव बात नहीं बतानी है। हमें यहाँ हमारा ग्रोथ दिखता है, ये साबित करना है।
इंटरव्यू करने वाले हमें परेशान करने के लिए नहीं सिलेक्शन करने के लिए सवाल पूछते हे। पुरे आत्मविशास से जवाब दे।
आपकी स्ट्रेंथ क्या है ?
मेरे सार्वजानिक जीवन में एवम वर्किंग लाइफ में क्या ऐसा गुण हे जो सबको पसंद आता हो। अपनी खूबी यहां बताना हे।
इंटरव्यू में पूछा जाता है, आपकी स्ट्रेंथ और वीक नेस क्या है ? इस सवाल का जवाब बहुत ही सिस्टेमैटिक पद्धति से देना पड़ता है।
इंटरव्यू में जाते वक्त कपडे ज्यादा लाइट एवम कलरिंग नहीं होने चाहिए। फॉर्मल कपडे पहने।