What is Fire Extinguisher in Hindi ? फायर एक्सटीन्गुइशेर क्या है ?
फायर एक्सटीन्गुइशेर को हिंदी में अग्निशामक कहते है।
शरूआती आग या छोटी आग को बुझाने के लिए अथवा नियंत्रण में रखने के लिए बंध Pressuriesed वेसल आकर के उपकरण को फायर extinguisher कहते है।
Fire Extinguisher
सरकारी अधिनियम द्वारा लगभग हरेक संस्था और औद्योगिक क्षेत्र में फायर एक्सटीन्गुइशर का उपयोग होता है। शरुआत की आग बुझाने के लिए ये बहुत कारगर है।
आग कैसे लगती है ?
तापमान, ईंधन और ऑक्सीज़न ये तीनो के संगम से आग लगती है.इसे फायर ट्रायंगल भी कहते है।
Types of Fire Extinguisher
कितने प्रकार का अग्निशामक होता है ? कोनसा एक्सटीन्गुइशार कहा इस्तेमाल होता है ?
1 - वॉटर टाइप 2 - फॉर्म टाइप 3 - DCP टाइप 4 - Co2 टाइप 5 - वेट केमिकल
अग्निशामक के प्रकार - Types of Fire Extinguisher
Class of Fire
A
- लकड़ा, रबर, प्लास्टिक
B
- पेट्रोल, डीजल, लिक्वीड
C
- गैस CNG, PNG
D
- इलेक्ट्रिक फायर शार्ट सर्किट
E
- किचिन फायर
वाटर टाइप एक्सटीन्गुइशेर का उपयोग A क्लास की फायर बुझाने होता है। जिसमे लकड़ा, रबर और प्लास्टिक की आग शामिल है।
वाटर टाइप फायर एक्सटीन्गुइशर
फॉर्म टाइप एक्सटीन्गुइशेर का उपयोग B क्लास की फायर बुझाने होता है। जिसमे पेट्रोल, डीजल और लिक्वीड की आग शामिल है।
फॉर्म टाइप फायर एक्सटीन्गुइशर
डी सी पी ( DCP) ड्राई केमिकल पाउडर एक्सटीन्गुइशेर का उपयोग C क्लास की फायर बुझाने होता है। जिसमे CNG PNG जैसे आग शामिल है।
ड्राई केमिकल पाउडर - DCP
CO2 कार्बोन डाइऑक्साइड फायर एक्सटीन्गुइशेर का उपयोग E क्लास की फायर बुझाने होता है। जिसमे इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट की आग शामिल है।
Co2 कार्बोन डाइऑक्साइड
वेट केमिकल फायर एक्सटीन्गुइशार का उपयोग E क्लास की फायर बुझाने होता है। जिसमे किचन की आग शामिल है।
Wet Chemical एक्सटीन्गुइशर
Fire Extinguisher को कैसे ऑपरेट किया जाता है ? और फायर एक्सटीन्गुइशर कैसे काम करता है ? इसकी विस्तृत जानकारी के लिए निचे क्लिक करे।
Click Here Read More
फायर एक्सटीन्गुइशर के कितने भाग होते है ? हरएक पार्ट का क्या काम है ? और फायर एक्सटीन्गुइशर कैसे ओपराते किया जाता है ? जानने के लिए निचे क्लिक करे।
Click Here Read More