Types of Circuit Breaker - सर्किट ब्रेकर क्या है ?
सर्किट ब्रेकर इलेक्ट्रिसिटी का बहुत महत्व का अंग है। एक गाड़ी में ब्रेक की जितनी वैल्यू है, उतनी वैल्यू इलेक्ट्रिसिटी में ब्रेकर की है।
इलेक्ट्रिक पावर सप्लाई को मेक एंड ब्रेक करने के लिए सर्किट ब्रेकर का इस्तेमाल होता है। इसे हम मैनुअली कर सकते है। और फॉल्ट के समय में ये ऑटो में ऑपरेट होता है।
Circuit Breaker
एम्पेयर कैपेसिटी में सर्किट ब्रेकर 2 एम्पेयर से लेकर 10 हज़ार एम्पेयर तक मिलते है। जिसमे सिंगल पोल, डबल पोल, थ्री पोल और फोर पोल ब्रेकर होते है।
सर्किट ब्रेकर एक तरह से प्रोटेक्शन डिवाइस है। इलेक्ट्रिक उपकरण एवं ह्यूमन सेफ्टी के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
हमारे घर मे पहले प्रोटेक्शन के तोर पर फ्यूज का इस्तेमाल होता था। अब इसकी जगह MCB, ELCB और RCCB जैसे सर्किट ब्रेकर को उपयोग किया जाता है।
इंडस्ट्रीज में उपयोग होने वाले सर्किट ब्रेकर वोल्टेज के आधार पर सेलेक्ट किये जाते है।
ब्रेकर मे होने वाले स्पार्क बुझाने की प्रक्रिया के आधार पर उसके प्रकार दिए गए है।
Types Of Circuit Breaker
हमारे घर मे इलेक्ट्रिसिटी का प्रोटेक्शन बहुत जरुरी है। ELCB, RCCB जैसे सर्किट ब्रेकर के साथ हरेक उपकरण को अर्थिंग अवश्य करना चाहिए। ये हमें सुरक्षा प्रदान करना है।
Air Circuit Breaker
Vaccume Circuit Breaker
Oil Circuit Breaker
Air Blast Circuit Breaker
SF6 ( Sulpher hacksha cloride) Breaker
ब्रेकर के प्रकार
Air Circuit Breaker
एयर सर्किट ब्रेकर का इस्तेमाल लॉ वोल्टेज लेवल के लिए किया जाता है। वोल्टेज लेवल 415 to 1100 तक किया जाता है। इसमें मेक एंड ब्रेक के समय होने वाले स्पार्क एयर क्विन्चर से बुझते है।
VCB मेडियम लेवल के वोल्टेज में उपयोग किया जाता है। इसमें 11 kv से 33 kv तक इस ब्रेकर का उपयोग कर सकते है। इसमें स्पार्क बुझाने के लिए वैक्यूम का इस्तेमाल होता है।
Vaccume Circuit Breaker
इंडस्ट्रीज में ज्यादातर ACB और VCB का इस्तेमाल होता है। एयर सर्किट ब्रेकर LT पैनल में और वैक्यूम सर्किट ब्रेकर HT पैनल में उपयोग किया जाता है।