इलेक्ट्रिसिटी को हिंदी में विद्युत और बिजली कहते है। इलेक्ट्रिक एनर्जी को विद्युत ऊर्जा कहते है।
Electricity Hindi Meaning
इलेक्ट्रिक के पैरामीटर वोल्टेज, करंट, रेजिस्टेंस, पावर, फ़्रिक्वेन्सी, पावर फैक्टर विगेरे है। पैरामीटर का नाम, संज्ञा, यूनिट एवं सूत्र दिया गया है।
Basic Electric Parameter
Conductor में बहने वाली अप्रत्यक्ष्य एनर्जी है। इस एनर्जी को हम देख नहीं सकते, सिर्फ महसूस कर सकते है।
Electricity
किसीभी कंडक्टर में बहने वाले विद्युत दबाव वो वोल्टेज कहा जाता है,इसे EMF और पोटेंशियल डिफरेंट भी कहा जाता है। इसका यूनिट वाल्ट है और उसे V से दर्शाया जाता है।
Voltage
एक कूलंब चार्ज किसी कंडक्टर के क्रॉस सेक्शन एरिया से एक सेकंड में क्रॉस होता है तो एक एम्पेयर होता है।करंट का यूनिट एम्पेयर है उसे I (आई) से दर्शाया जाता है।
Ampere
किसी भी पदार्थ द्वारा विद्युत प्रवाह की रोकने की क्षमता को उसका प्रतिरोध कहते है। उसका यूनिट ओम है और उसे R से दर्शाया जाता है।
Resistance
इलेक्ट्रिकल सर्किट में वास्तविक पावर और आभासी पावर के बिच में गुणोत्तर रहता है। उस गुणोत्तर को पावर फैक्टर कहते है। जिसे Cos θ से दर्शाया जाता है।
Power Factor
किलो वाल्ट एम्पेयर – जनरेटर, ट्रांसफार्मर की कैपेसिटी KVA में होती है। और हमारी डिमांड भी KVA में त्यय होती है।
KVA
हॉर्स पावर,( Horse Power) और watt शक्ति का यूनिट है। 1 HP = 746 W1000 W = 1.37 HP