इस आर्टिकल में हम जानेंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर पे सरकार की सब्सिडी के बारेमे। यदि हम इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते है तो, भारत सरकार हमें कितनी छूट देती है ? साथ में ये भी जानेंगे how much Subsidy on Electric Scooter in Gujarat ? हमें टोटल सब्सिडी कितनी मिलती है ? एक इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने पड़ता है ? इसकी सारी जानकारी आपको यहाँ से मिलेगी।
Electric Scooter Policy in Gujarat
बढ़ते पेट्रोल के दाम के चलते पूरा देश परेशान है। हर कोई पेट्रोल का ऑप्शन ढूंढने में लगा है। सरकार भी दूसरे देशो पे निर्भरता कम करना चाहती है। और आत्मनिर्भरता की और बढ़ना चाहती है। EV को बढ़ावा देना भी उसीका एक कारण है।
गुजरात सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल की पालिसी बेहतरीन है। हर कोई जानना चाहता है, How Much Subsidy on Electric Scooter in Gujarat ? याने गुजरात में इलेक्ट्रिक स्कूटर पे कितनी सब्सिडी मिलेगी ?
गुजरात सरकार Electric Scooter पे कितनी sabsidy देती है ? इसे हम विस्तार से समझेंगे।
Gujarat Government Electric Scooter पे सब्सिडी क्यु देती है ?
दोस्तों ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से पूरी दुनिया परेशान है। इस समस्या को दूर करने की तरफ भारत का पहला कदम सोलर प्लांट और दूसरा इलेक्ट्रिक बढ़ावा देना है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल पोल्लुशण कम करेंगे। पेट्रोल से उड़ते धुए हमें नहीं दिखयी देंगे। हवा शुद्ध होगी और इसका असर लोगो के स्वास्थ्य पे भी पड़ेगा।
पेट्रोल दूसरे देश से आयात होता है। 21मी सदी का भारत आत्मनिर्भरता की और बढ़ रहा है। हमारी केंद्र सरकार की पालिसी के मुताबिक हमें दुसरो पे निर्भारता कम करनी चाहिए। और Electric Gadi पे Subsidy इसका एक प्रयास है।
गुजरात सरकार की पहल अच्छी है। Electric Scooter पे केंद्र सरकार भी सब्सिडी देती है। पर गुजरात सरकार का विशेष कदम गुजरात को EV Hub बनाना है।
गुजरात सरकार Electrical Vehicle के सभी पार्ट्स गुजरात में बनाएगी और दूसरे राज्यों को सप्लाई करेगी। जिसे देश के साथ गुजरात भी आत्मनिर्भर बनेगा। और बेरोजारी कम होगी, वही रोजगार की ज्यादा तक मिलेगी।
नजदीकी दिनों में स्कूटर खरीदने की इच्छा रखने वालो को ये ऑप्शन जरूर देखना चाहिए। Electric Scooter ये बढ़ते पेट्रोल के भाव के सामने बहुत अच्छा ऑप्शन है।
अभी के समय में Electric Scooter की तरफ जाना फायदे मंद है। क्यु की, Electric Scooter पे भारत सरकार और गुजरात सरकार दोनों सब्सिडी दे रही है।
Subsidy on Electric Scooter by government of india – भारत सरकार द्वारा सब्सिडी
Electric Vehicle को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की तरफ से ये शरुआत 2013 में की गयी थी। समयांतर में उसमे बदलाव किये गए। 2016 और 2019 में सरकार की तरफ से और ज्यादा प्रोत्साहित किया गया।
11 जून 2021 को भारत सरकार की FAME 2 सब्सिडी पालिसी को अपग्रेड किया गया। इसमें बहुत सारे नियम Electric Vehicle बनाने वाली कंपनी के लिए भी बनाये गए। भारत सरकार के मापदंड के अनुशार स्कूटर होगा तो, उसपे सब्सिडी ग्राहक को सब्सिडी मिलेगी।
Electric Scooter Subsidy बैटरी कैपेसिटी के आधार पर मिलती है। जून 2021 से पहले भारत सरकार 10,000 रुपये की सब्सिडी पर KWH के हिसाब से दे रही थी।
जून 2021 यह सब्सिडी की रकम 15000 रुपये पर KWH है। याने आपके स्कूटर की बैटरी 3 KWH की है, तो आपको केंद्र सरकार द्वारा 45000 सब्सिडी मिलेगी।
Electric Scooter Subsidy by Government of india
भारत सरकार की योजना सन 2013 से चल रही है। समय जाते इसे अपग्रेड किया गया। 2019 में हमारी केंद्र सरकार ने इस EV Policy में बहुत बड़ा बदलाव किया। इस योजना को लोगो तक पहुंचाने का सही प्रयास हुआ। ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वहिक्ले पे बड़ी छूट देने की घोषणा हुई।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कोस्ट ज्यादा होने की बजह से लोगो का ध्यान इसपे कम था। जून 2021 में एक और बदलाव आया जो हरेक का ध्यान उसकी तरफ खींचता है। इसे Fame-2 सब्सिडी कहा जाता है। फेम -2 की तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर की सब्सिडी इस तरह है,,,
- Before june 2021 RS. 10000 /KWH
- After June Rs. 15000/ KWH
आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 2.5 से 3 kwh की होती है।
याने अभी आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जाते है, और वो स्कूटर सरकारी मापदंडो के मुताबिक है तो आपको पर KWH 15000 तक की सब्सिडी मिलेगी। याने से सब्सिडी 45,000 के करब होती है।
How Much Subsidy on Electric Scooter in Gujarat- गुजरात सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर पे कितनी सब्सिडी देती है ?
भारत सरकार की राह पर गुजरात सरकार भी आगे बढ़ रही है। आज की तारीख में देश में सबसे बेहतर Electric Scooter subsidy की योजना गुजरात राज्य की है।
गुजरात के cm विजय रुपाणी की जाहेरात के बाद गुजरात ग्रीनरी की तरफ आगे बढ़ेगा। जानकार मानते है की गुजरात सरकार की ये बहुत अच्छी पहल है। इससे गुजरात में Electric Scooter कंपनी को वेग मिलेगा। वही दूसरी तरफ गुजरात तरक्की की तरफ आगे बढ़ेगा।
Electric Scooter Subsidy में गुजरात सरकार ने दो प्रकार रखे है।
विधार्थी और महिलाओ के लिए लॉ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर पे सब्सिडी मिलती है। वही गुजरात की आम जनता के लिए हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सब्सिडी की घोषणा हुई है।
1 – Electric Scooter Subsidy for Student in Gujarat
गुजरात सरकार ने विधार्थी और महिलाओ के लिए ये खास योजना बनायीं है। इस योजना के तहत सरकार के कुछ नियम भी है। नियमो के आधार पे Gujarat Government Students को Electric Scooter खरीदने पर Subsidy देगी।
इलेक्ट्रिक स्कूटर पे स्टूडेंडट सब्सिडी 12,000 रुपये मिलती है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर सब्सिडी के लिए गुजरात सरकार के नियम
1 – ये सब्सिडी धोरण – 9 से कॉलेज तक के विधार्थी को मिल सकती है।
2 -Subsidy पे मिलने वाला Electric Scooter लौ स्पीड का होगा।
3 -ये स्कूटर के लिए RTO, Licence और इन्शुरन्स की जरुरत नहीं होगी।
4 -Electric Scooter पे gujarat government की तरफ से 12,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
5- व्हीकल में लिथियम आयरन बैटरी होना जरुरी है ।
Electric Scooter की सब्सिडी के लिए कोनसे डॉक्युपमेन्ट जरुरी है ?
1 – गुजरात सरकार की और से दिया गया फॉर्म को भरना है। पूरी वीगत भरने के बाद स्कूल से stamp लगवाके डीलर को ही सबमिट करना है। याने शो रूम पे सबमिट करना है।
2 – बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल भरने के बाद बैंक पास बुक की कॉपी रखनी है।
2 – इस फॉर्म के साथ जिस व्यक्ति के नाम पर वाहन लेना है, उसका आधार कार्ड चाहिए।
3 – हमारे स्थायी प्रमाण पत्र – जहा हम रहते है, उसका कोई एक प्रूफ।
4 – Electric Scooter और bike की subsidy में शैक्षणिक योग्यता चाहिए।
5 – पास पोर्ट साइज का फोटो
6 – मोबाइल नंबर
7- विधार्थी और वाली का आधार कार्ड
- Law Speed Electric Scooter खरीदते हो, तो आपको RTO पार्सिंग करने की जरुरत नहीं है।
- इस स्कूटर Electric Scooter चलाने के लिए लाइसेंस की जरुरत नहीं है।
- Law Speed Electric Scooter इन्शुरन्स करने की जरुरत नहीं है।
High Speed Electric Scooter Subsidy in Gujarat
ये योजना गुजरात के आम इंसान के लिए है। हाई स्पीड Electrical Scooter के लिए भी गुजरात सरकार ने बहुत अच्छी सब्सिडी रखी है।
High Speed Electric Scooter Subsidy में RTO पासिंग, लाइसेंस और इन्शुरन्स जरुरी है।
Electric Scooter पे Subsidy के लिए जरुरी कागजात शो रूम में जमा करवाना होता है
गुजरात सरकार की तरफ से यह सब्सिडी सीधे हमारे बैंक अकाउंट में जमा होगी। ये सब्सिडी 20,000 रुपये तक मिल सकती है।
Vehicle Segment | Battery Capacity | Gujarat State Subsidy Amount | National Subsidy Amount | Vehicle Max. Price to Avail Incentive |
2 – Wheeler | 2-3 kwh | 20,000 | 15000/ Kwh | 1.5 Lakhs |
यहाँ सरकार ने व्हीकल की कीमत 1.5 lakhs राखी है। ये एक लिमिट है, यदि इससे ज्यादा कीमत की व्हीकल होगी तो इस्पे सब्सिडी नहीं मिलेगी। पर ये 1.5 लाख ये Ex. showroom प्राइस नहीं है। ये व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग कीमत होती है।
आम तोर पर ये कीमत सिर्फ फैक्ट्री को मालूम होती है। और ये कंपनी किसीको नहीं बताती। फैक्ट्री सरकार को ये कीमत बताएगी क्यों की, सरकार से सब्सिडी के पैसे लेने पड़ेंगे। कंपनी की ये कीमत सिर्फ सरकार के पास होगी।
एक उदहारण से समजे की,
हमें एक हाई स्पीड Electric Scooter पे कितनी सब्सिडी मिलती है। और कितनी कीमत में इसे घर तक ला सकते है।
2 Wheeler Price ( Aprox) | Gujarat State Subsidy | Indian Gov. Subsidy (3KWH Batt Cap ) | 2 Wheeler Price With Subsidy | Insurance *Aprox) |
1,50,000 | 20,000 | 45,000 | 85,000 | 5,000 |
Final Price Of Vehicle is – 90,000
Gujarat Two Wheeler Scheme इलेक्ट्रिक स्कूटर सब्सिडी कहा से और कैसे मिलेगी ?
केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी स्कूटर की कीमत में से ही कम हो जाती है। याने ये रकम हमको नहीं मिलेगी पर हमारी सब्सिडी की रकम कंपनी को डायरेक्ट सरकार की तरफ से मिल जाती है। और कंपनी हमें यह रकम कीमत में से बाद देती है।
Gujarat Government EV Subsidy Policy देखे तो, ये डायरेक्ट हमारे बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी। इसकी समय सिमा 90 दिनों की है। 90 दिनों के अंदर यह हमारे अकाउंट में क्रेडिट हो जाती है।
EV Subsidy के लिए हमें गुजरात सरकार की वेबसाइट पे onlineअप्लाई करना है।
Gujarat Electric Vehicle Policy 2021 के मुताबिक ये पालिसी 1st जुलाई 2021 से लागु होगी। गुजरात सरकार की योजना के अनुसार 1 लाख 10 हज़ार दो पहिया वाहन इस सब्सिडी के तहत दिए जायेंगे।
How To Apply Electrical Scooter Subsidy In Gujarat
इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से पहले ये सवाल सबके मनमे उत्पन्न होता है। की Electric Scooter पे सब्सिडी की प्रक्रिया क्या है ?
दोस्तों यहां Gujarat Electric Scooter Subsidy की पूरी जानकारी मिलेगी।
Electric Vehicle subsidy के लिए Apply करने से पहले क्या जरुरी है ?
1 – Electric Scooter Subsidy के लिए अप्लाई करने से पहले हमें Scooter खरीदना है।
2 – गुजरात के किसी भी RTO ऑफिस से रजिस्ट्रशन करवाना है। ( ये Electric Gadi पे फ्री है।
3 – Electric Gadi की RC बुक हमारे पास होनी चाहिए।
Doccupments Require for Electric Scooter Subsidy in Gujarat
1 – Electric Scooter की RC Book की कॉपी। Vehicle Ragistration Book .
2 – Bank Details Pass Book Copy
3 – Residance Proof ( पास बुक या कैंसिल चेक )
4 – आधार कार्ड की कॉपी
How To apply For Subsidy On Electric Scooter in Gujarat Step By Step
Gujarat में Electric Vehicle Subsidy के लिए Onlion एप्लीकेशन करना है। यदि आपको Electric Gadi की सब्सिडी के लिए अप्लाई करना है, तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1 – गुजरात सरकार की वेबसाइट https://www.digitalgujarat.gov.in/ को ओपन करना है।
2 – Digital Gujarat website पे सबसे पहले हमें रजिस्ट्रशन करना है।
3 – रजिस्ट्रशन करने ले बाद Login पेज ओपन होगा।
4 – लॉगिन के लिए मोबाइल नंबर, पासवर्ड और capcha ऐड करे और लॉगिन प्रेस करे।
5 – Service का ऑप्शन दिखेगा। ( इसमें गुजरात सरकार की सभी योजना के सर्विस के लिए अप्लाई कर सकते है।
6 – Request New Service पे क्लिक करना है।
7 – Gujarat State Electric Vehicle Subsidy Scheme पे जाना है।
8 – भाषा के साथ इंस्ट्रक्शन का पेज ओपन करना है। इसके निचे Countiue Service पे क्लिक करना है।
9 – यहां रजिस्ट्रशन id के साथ रजिस्ट्रशन फॉर्म ओपन होगा।
10 – इस रजिस्ट्रशन फॉर्म में नाम, नंबर, ईमेल, एड्रेस सब भर देना है।
11 – इसके बाद Next का बटन दबाना है। जिसमे व्हीकल का फॉर्म ओपन होगा।
12 – इसमें हमें व्हीकल की पूरी डिटेल भरनी है। और Save & Next पे प्रेस करना है।
13 – यहा बैंक की डिटेल मांगी जाएगी। उसे भरना है और कैंसिल चेक या पास बुक की कॉपी को upload करना है।
14 – Next का बटन प्रेस करे, अब आपके मोबाइल पे वेरिफिकेशन कोड आएगा, जैसे ही ये कोड ऐड करोगे आपका application सबमिट हो जायेगा।
15 – Apply होने के बाद 90 दिन में आपके Electric Vehicle की sabsidy आपके अकाउंट में जमा हो जाएगी।
गुजरात सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करे।
Top Electric Scooter In India – कोनसा इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदे ?
Remark
Subsidy on Electric Scooter in Gujarat के इस आर्टिकल में जो जानकारी दी है, वह गुजरात सरकार की वेबसाइट में भी मौजूद है। फिर भी आपको Electric Scooter की सब्सिडी के बारेमे कुछ ज्यादा माहिती चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हो।