सेफ्टी वीक सेलिब्रेशन में Safety Poem in Hindi की कॉम्पिटिटेशन हर साल रहती है। यहाँ इंडस्ट्रियल सुरक्षा से जुडी और रोड सुरक्षा से जुडी Safety Poem की रचना दी गयी है।
इसे आप सेफ्टी कॉम्पिटिशन में उपयोग कर सकते हो। 4th मार्च नेशनल सेफ्टी डे के रूप में हर इंडस्ट्रीज में मनाया जाता है। सुरक्षा के प्रति जागरूकता लेन के लिए अब तो सेफ्टी वीक का सेलिब्रेशन रहता है। 4th मार्च से लेकर 10th मार्च तक सुरक्षा वीक सेलिब्रेशन किया जाता है।
Safety Week Celibration के दौरान सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए हरेक औद्योगिक क्षेत्र में safety Compition का आयोजन होता है। जिसमे Safety Poem, Safety Essay, Safety Slogen की कॉम्पिटिशन होती है।
Industrial Safety Poem in Hindi- औद्योगिक सुरक्षा पर कविता
सुरक्षा कर्त्तव्य है हमारा सुरक्षित हो हर कार्य हमारा
सुरक्षा का धर्म निभाना सुरक्षित रोज़ घर जाना
सुरक्षा के मापदंड का पालन है कर्त्तव्य हमारा
इससे सुरक्षित होगा हमारा परिवार सारा
हर कार्य के पहले जानो
सुरक्षा के हर मापदंड को पहचानो
सुरक्षित कार्य है कर्त्तव्य हमारा
बिना जाने सबको करो न कोई काम
इससे अपने कारखाने का हो सकता है नुकसान
अपने कार्य की हरदम करो समीक्षा
सुरक्षा से कार्य करने पर प्रबल होगी इच्छा
हमें लेना है यह संकल्प
सेफ्टी का कोई नहीं है विकल्प
सुतरक्षित हो कार्य कर्तव्य हमारा
यह है कर्तव्य हमारा
Poem On Road Safety in Hindi – सड़क सुरक्षा पर कविता
जैसे जैसे हमारे देश की समृद्धता बढ़ती है, वैसे वाहनों की संख्या भी बढ़ती है। रोड की साइज भी बढ़ानी पड़ती है। वाहनों की रफ़्तार और रोड सुरक्षा के नियमो का उल्लंगन करने से अकस्मात की संख्या बढ़ती रहती है। रोड सेफ्टी में जागरूकता लाने के लिए इससे जुडी कविता ओ की रचना की जाती है। और सुरक्षा की कॉम्पिटिशन राखी जाती है।
सुरक्षा पर कविता – Safety Poem in Hindi
सुरक्षा ही जीवन का अर्थ है, सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ है। हम किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे है, तो सुरक्षा के प्रति सजगता हमारा पहला कर्त्तव्य है। हम खुद भी सुरक्षित रहे और हमारे साथी कर्मचारी को भी सुरक्षित रखे। निचे सुरक्षा पर कविता ( Safety Poem in Hindi) दी गयी है। इसका आप Safety Compition में भी इस्तेमाल कर सकते है।
Safety Poem Compition – सुरक्षा कविता
सावधानी से कार्य करो भई
घर सुरक्षित जाना है।
घर मे माँ इंतजार है करती
अपना मुख उन्हें दिखाना है
अपने लिए न ही सही
पर उनके लिए सुरक्षित रहना
किसी ने तुम्हे आगाज न किया
ये तुम फिर से न कहना।
एक ही लाठी तुम उनके जीवन की
तुम विश्वास आखरी हो
तेज चलाओ जब भी गाड़ी सोचना
तुम ही आस आखरी हो।
हर क्षेत्र में कही भी जाओ
सुरक्षा नियम का पालन करना
जब भी मन भटके इस से
एक बार बस घर वालो को सोचना।
धैर्य ओर अनुशासित रहकर
जब कार्य करना सीख जाओगे
उस दिन मेरे बंधु सखा तुम
सुरक्षित घर जा पाओगे
सुरक्षा नियम का पालन करना
कर्तव्य प्रथम हमारा है
सभी सुरक्षित रहे समाज मे
यह संकल्प हमारा है।।
Road Safety Poem In Hindi – सड़क सुरक्षा पर कविता
सड़क सुरक्षा से जिदु एक और रचना यहाँ दी गयी है। सड़क सुरक्षा रोकने के लिए ट्रैफिक नियमो का पालन करना बहुत जरुरी है। हमारी छोटी छोटी भूले बड़े अकस्मात् की तरफ ले जाती है। सड़क पे सजगता बहुत जरुरी है।
बिजली से सुरक्षा कविता – Safety Poem on Electricity
इलेक्ट्रिसिटी बहुत बेहतरीन चीज है। हमें हर तरफ से सहूलते प्रदान करती है। पर इसका उपयोग सुरक्षा के साथ करना पड़ता है। वरना इलेक्ट्रिसिटी अपना रौद्र रूप दिखा सकती है। यहाँ बिजली से सुरक्षा की कविता (Safety Poem on Electricity) है।
बिजली की सुरक्षा अपनाते जाओ
जीवन को बेहतर बनाते जाओ।
नंगे तारो को इंसुलेशन करते जाओ
जीवन में खुशिया फैलाते जाओ।
तारो से निकलने वाली आग
सबकुछ कर देगी खाक ।
विद्युत सुरक्षा अपनाते जाओ,
जीवन को बेहतर बनाते जाओ ।
उपकरण का अर्थिंग सही होना चाहिए ।
बिना अर्थिंग चालू नहीं होना चाहिए।
बिजली की सुरक्षा अपनाते जाओ ।
जीवन बेहतर बनाते जाओ ।
Safety Poem In English
ऊपर दी गयी सुरक्षा से सम्बंधित कविता (Safety Poem in Hindi) सेफ्टी प्रतियोगिता में इस्तेमाल कर सकते है। इसके आलावा सुरक्षा निबंध, स्लोगन एवं एस्से भी आप निचे की लिंक से जा सकते है।
Safety Speech In Hindi – सुरक्षा दिवस स्पीच
60+Safety Slogan In Hindi- सुरक्षा स्लोगन
इंटरव्यू पास करने के लिए एक बार जरूर पढ़े , हर एक इंटरव्यू के कॉमन सवाल जवाब