मल्टीमीटर क्या है ? डिजिटल मल्टीमीटर क्या है ? एनालॉग मल्टीमीटर क्या है ? डिजिटल मल्टीमीटर कैसे उपयोग किया जाता है ? ये सरे सवाल का जवाब आपको इस Multimeter in Hindi के इस आर्टिकल में मिलेगा।
Multimeter क्या है ? What is Multimeter in Hindi
इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंट, इलेक्ट्रॉनिक विषय से जुड़े हुए लोग बिना multimeter के आगे नहीं बढ़ सकते।
टेक्निकल विषय में बहुत सारे पैरामीटर होते है। सर्किट में AC – DC वोल्टेज, AC -DC करंट, प्रतिरोध, फ्रीक्वेंसी जैसे पैरामीटर की वैल्यू क्या है ? ये जानना जरुरी होता है।
इसके साथ सर्किट में उपयोग होने वाले कॉम्पोनेन्ट की healthyness जानना भी जरुरी है। इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में Resitor, Capacitor, Diode, Transistor और Fuse जैसे बहुत सारे कॉम्पोनेन्ट का उपयोग होता है।
ये सभी पैरामीटर और कॉम्पोनेन्ट चेक करने का एक तरीका होता है। जैसे वोल्टेज वाल्टमीटर से मापा जाता है। करंट ampere मीटर से मापा जाता है। एक resistor में कितना रेजिस्टेंस है ये ओम (Ω) मीटर से मापा जाता है।
ये सभी पैरामीटर मापने के लिए और कॉम्पोनेन्ट चेक करने के लिए अलग-अलग मीटर होते है।
Multimeter को समजे तो,
- Multi – याने एक से ज्यादा
- Meter – याने किसी वैल्यू को मापने वाला उपकरण
जो एक से ज्यादा पैरामीटर को माप सकता है, वो है मल्टीमीटर।
Definition of Multimeter
Multimeter एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से बना इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। इसके साथ दो लीड रहते है। सर्किट के वोल्टेज, करंट, एम्पेयर जैसे पैरामीटर को Measure करता है। और सर्किट के कॉम्पोनेन्ट चेक करके प्रॉब्लम को खोजने में मदद करता है। इस मीटर को VOM ( वाल्ट ओम मीटर ) भी कहा जाता है।
मल्टीमीटर के प्रकार – Types Of Multimeter in Hindi
मल्टीमीटर के दो प्रकार होते है। एक एनालॉग और एक डिजिटल, इसे हम विस्तार से समझते है।
1 – Analog Multimeter – एनालॉग मल्टीमीटर क्या है ?
एनालॉग मल्टीमीटर में एक पॉइंटर होता है। डिस्प्लै पर हरेक पैरामीटर की रेंज लिखी हुई रहती है। जब हम कोई पैरामीटर को measure करते है, तब पॉइंटर डिस्प्लै की तरफ दौड़ता है। और वैल्यू की जगह पे अटक जाता है। जिससे हमें पता चलता है की, कितनी वैल्यू है।
जिस मीटर में वोल्टेज, करंट, अवरोध आदि की वैल्यू हमें पॉइंटर से मिलती है, उसे एनालॉग मल्टीमीटर कहते है।
आजकल एनालॉग multimeter का उपयोग बहुत कम होता है। इसमें एक्यूरेट पॉइंट के साथ रीडिंग नहीं मिलता। ज्यादातर Digital Multimeter का ही इस्तेमाल होता है।
निचे के पिक्चर में एनालॉग और डिजिटल मल्टीमीटर की इमेज देख सकते है। जो उपरवाले दो है, वह डिजिटल मल्टीमीटर है। और निचे के दो मीटर है, वह एनालॉग मल्टीमीटर है।
2 – Digital Multimeter – डिजिटल मल्टीमीटर क्या है ?
ये एक आधुनिक टेक्नोलॉजी से बना हुआ मीटर है। इसमें अलग – अलग रेंज में पैरामीटर की वैल्यू होती है। हमारी जरूरियात के अनुशार हम सिलेक्शन कर सकते है।
जिस इलेक्ट्रॉनिक मीटर से हमें वोल्टेज, करंट, प्रतिरोध आदि वैल्यू डिस्प्लै पर परफेक्ट अंको के साथ मिलती उसे digital Multimeter कहते है।
आज के समय में जो भी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक से जुड़े काम करते है, लगभग वो सभी Digital Multimeter का उपयोग ही करते है।
Digital Multimeter में हमें किसी भी पैरामीटर की वैल्यू एक्यूरेट मिलती है। इस प्रकार के मीटर में एक डिस्प्लै होता है। जहा हमें पैरामीटर की वैल्यू अंको में दिखाई देती है। एक सिलेक्टर स्विच होता है। और दो लीड होते है।
Digital Multimeter मीटर की विश्वसनीयता ज्यादा है। और एनालॉग की तुलना में यह मीटर बेहतर है।
How To Use Digital Multimeter – मल्टीमीटर का उपयोग कैसे करे ?
दोस्तों मल्टीमीटर देखने में जटिल लगता है। पर इसका उपयोग करना बहुत आसान है। यहां हम मल्टीमीटर को कैसे यूज़ करते है वो समझेंगे।
मल्टीमीटर से मापे जाने वाले मुख्य पैरामीटर को कैसे मापते है, यह समझते है।
Multimeter से वोल्टेज कैसे चेक करे ?
1 – मल्टीमीटर AC और DC दोनों प्रकार के वोल्टेज को माप सकता है।
2 – हमें वोल्टेज मापना है, तो उस तरफ सिलेक्टर स्विच को सेलेक्ट करना है।
3 – मल्टीमीटर में वोल्टेज की भी रेंज होती है। इसमें हमारे पास जो वैल्यू है इसके ऊपर की रेंज सेलेक्ट करना है। Ex. हमें 220 Measure करना है तो हमें 500 वाल्ट पे रखना चाहिए।
4 – Multimeter के दो लीड होते है। एक ब्लैक और एक रेड, ब्लैक को सबसे निचे प्लग में जोड़े और उसके ऊपर रेड को जोड़े।
5 – अब हमें जिस सर्किट का वोल्टेज मापना है, उसके पॉजिटिव के साथ रेड और नेगटिव के साथ ब्लैक लीड से टच करना है।
6 – मल्टीमीटर पे वोल्टेज का वैल्यू दिखाई देगा।
Multimeter से Resistance कैसे चेक करे – प्रतिरोध
किसी सर्किट का रेजिस्टेंस, Resistor का अवरोध एवं मोटर ट्रांसफार्मर जैसे उपकरणों का प्रतिरोध मापा जाता है।
1 – सिलेक्टर स्विच को ओह्म(Ω) पे सेलेक्ट करे।
2 – रेंज सेलेल्क्ट करने के बाद जरूरत पड़ने पर चेंज करे।
3 – जिस कोइल या सर्किट का प्रतिरोध चेक करना है, उसके साथ दोनों लीड को जोड़े।
4 – प्रतिरोध की वैल्यू मीटर के डिस्प्लै में दिखायेगा।
निचे Digital Multimeter का पिक्चर देख सकते है। इसमें सभी पैरामीटर को मार्क किया है। मल्टीमीटर में कोनसे पैरामीटर के लिए क्या सिम्बोल है, ये हम यहाँ देख सकते है।
Digital Multimeter
Multimeter से एम्पेयर कैसे चेक करे
एम्पेयर मीटर हमेशा सर्किट में सीरीज में कनेक्ट होता है। यहां सर्किट सर्किट का कनेक्शन ऐसा होना चाहिए की हम सीरीज कनेक्शन कर सके। मल्टीमीटर के दोनों लीड सर्किट के सीरीज में टच करने से एम्पेयर की वैल्यू दिखायेगा।
मल्टीमीटर से बहुत कम मात्रा में एम्पेयर मापा जाता है। मल्टीमीटर में एम्पेयर की रेंज 10 एम्पेयर तक ही होती है। और इसे मापने के लिए विशेष ध्यान रखा जाता है। यदि कोई लीड गलत जगह पे कनेक्ट हो जाये तो, मीटर ख़राब हो सकता है।
आमतौर पर एम्पेयर मापने के लिए क्लिप ऑन मीटर का उपयोग होता है। क्लिप ऑन मीटर की रचना ही करंट मापने के लिए की गयी है। इसमें एम्पेयर रेंज भी ज्यादा होती है। इसीलिए एम्पेयर मापने के लिए क्लिप ऑन मीटर ही सबसे उत्तम है।
Multimeter Use As Countinuity tester- कंटीन्यूटी कैसे चेक करे ?
मल्टीमीटर का सबसे ज्यादा उपयोग एक कॉन्टिनुइटी टेस्टर के रूप होता है। कॉन्टिनुइटी से बहुत सारी प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते है। और उपकरण चेक कर सकते है।
1 – फ्यूज चेक कर सकते है।
2 – डायोड चेक कर सकते है।
3 – ट्रांजिस्टर चेक कर सकते है।
4 – कोई भी उपकरण की कॉइल का वाइंडिंग चेक कर सकते है।
5 – वायर या केबल को चेक कर सकते है।
6 – सर्किट का प्रोबेम ढूंढ सकते है।
7 – कोई स्विच या ब्रेकर क्लोज है, या ओपन ये चेक कर सकते है।
मल्टीमीटर से कॉन्टिनुइटी चेक करने के लिए सिलेक्टर स्विच को कॉन्टिनुइटी पे रखना है। मीटर के लीड को उपकरण के दोनों एन्ड पर जोड़ना है। मीटर की डिस्प्लै पर जीरो दिखायेगा और एक अलार्म बजेगा जिसे हमें पता चलेगा यह शार्ट है या ओपन।
Digital Multimeter componant- डिजिटल मल्टीमीटर के भाग
1- Rotary Selector Switch
2- Probe and plug
3- Constat Current Source
4- Buffer Amplifire
5- Calibrated Alternuater
6- Current to Voltage Converter
7- Rectifire Circuit
8- Analog to Digital Converter
9- Digital Disply
Working of Digital Multimeter in Hindi
Digital Multimeter बैटरी से ऑपरेट किया जाता है। मल्टीमीटर को किसीभी पैरामीटर की वैल्यू हमें जननी है, तो पहले ये DC वोल्टेज में परिवर्तित होती है। जैसे की हमें वोल्टेज करंट, फ्रीक्वेंसी या अवरोध जब मापते है तो पहले ये DC वोल्टेज में परिवर्तित होता है। इसके बाद कनवर्टर के द्वारा यह अपनी वैल्यू डिस्प्ले पर दिखता है।
मल्टीमीटर में मिक्रोकंट्रोलर और माइक्रोप्रोसेसर के साथ डिजिटल कण्ट्रोल ब्लॉक भी होता है। ये जरूरियात के अनुशार सूचनाओं को प्रतिबंधित करने का काम करता है।
Digital Multimeter एक प्रकार से डिजिटल वाल्टमीटर, डिजिटल एम्पेयर मीटर और डिजिटल ओम मीटर की तरह ही काम करता है।
मल्टीमीटर का उपयोग कहा होता है ?
- इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल से जुड़े सभी लोग मल्टीमीटर का इस्तेमाल करते है ।
- इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग की दुकान वाले मल्टीमीटर का उपयोग करते है। जैसे मोबाइल, टीवी विगेरे,,,
- Electrical उपकरण रिपेयर करने वाले इसका उसे करते है।
- इंडस्ट्रीज में इलेक्ट्रिकल और इंस्ट्रूमेंट डेपार्टमेंट में उपयोग होता है।
- रिबाइंडिंग करने वाले उपयोग करते है।
Benifit of Multimeter- मल्टीमीटर का उपयोग करने ले लाभ
1 – इलेक्ट्रिकल पैरामीटर मापने के लिए बहुत सारे अलग-अलग मीटर की जरुरत नहीं है। सिर्फ मल्टीमीटर से सभी पैरामीटर माप सकते है।
2 – ये कीमत में सस्ता होता है।
3 – उपयोग करना बहुत आसान है।
4 – मल्टीमीटर वजन में हल्का है, इसीलिए इसे लेकर कही भी जा सकते है।
5 – एक विधार्थी, दुकानदार, तकनीशियन और इंजीनियर सभी लोग इसे इस्तेमाल कर सकते है।
6 – इसमें इलेक्ट्रॉनिक सर्किट का इस्तेमाल होता है। यदि ख़राब हो जाये तो रिपेर करना आसान है।
Multimeter Use करने के गेरलाभ
हरेक सिक्काki दो साइड होती है। लाभ और नुकशान मल्टीमीटर के उपयोग में कही जगह पे हमें गेरलाभ होते है, जिसे निचे दिया गया है।
1 – इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होने के कारण जल्दी ख़राब होता है। मॉइस्चर की असर होती है।
2 – Multimeter 9 वाल्ट की बैटरी से चलता है। इसमें बैटरी जल्दी ख़राब होती है। समयांतर पे इसे बदलना पड़ता है।
3 – मीटर रेंज से ज्यादा करंट और वोल्टेज मापने से मीटर ख़राब हो जाता है।
4 – मल्टीमीटर की डिस्प्लै पर बैटरी नहीं होती। रात के अँधेरे में उपयोग करना मुश्किल होता है।
Basic Electrical In Hindi-इलेक्ट्रिकल बेसिक
ट्रांसफार्मर क्या है ? ट्रांसफॉमर का कार्य एवम भाग
पावर फैक्टर क्या है ? , Definition, Formula.
मल्टीमीटर क्या है ? इसका उपयोग कैसे करते है ? इसकी पूरी जानकारी यहाँ विस्तार से Multimeter in Hindi बताई गयी है। आशा है ये आपके लिए Helpful होगी। यदि मल्टीमीटर से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो।