Uncategorized

ITI KYA HAI-आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी 

अपने जीवन में आगे बढ़ने की उम्मीद हरएक व्यक्ति रखता है। जो विद्याथी अपने कर्रिएर के लिए चिंतित है वो आगे बढ़ने के बारेमे सोचते है। यहाँ उनके लिए आईटीआई से जुड़े बहुत सारे सवाल है। जैसे की ITI Kya Hai ? Kaise Karte Hai ? यहाँ हर एक सवाल का जवाब देने की कोशिश की हे। आशा हे ये आपके लिए मददगार होगा।

Table of Contents

ITI Kya Hai ? Industrial Training Institute  की पूरी जानकारी 

 

 

ITI-आईटीआई से जुड़े कुछ सवाल-जवाब


 

1-आईटीआई का पूरा नाम क्या है ?

2- ITI KYA HAIआईटीआई क्या है ?

3-ITI-आईटीआई किसे करना चाहिए ?

4-आईटीआई में कोनसे कोर्स होते हे ?

5-हमें कोनसा कोर्स पसंद करना चाहिए ?

6-आईटीआई में एडमिशन कैसे मिलता है ?

7-ऑनलाइन अप्लाई के वक्त जरुरी डॉक्यूप्मेंट्स ?

8-आईटीआई में कोनसा कोर्स पसंद करने से नौकरी जल्दी मिलती है ?

9-ITI करने से कितनी सैलरी मिलती है ?

10-कोनसे कोर्स है जिसमे शारारिक मेहनत कम है ?

11-आईटीआई में फीस कितनी होती है ?

12-आईटीआई में कोनसे विषय होते है ?

13-ITI के बाद हमारा करियर कैसे आगे बढ़ा सकते है ?

14-आईटीआई करने के बाद कितने आगे बढ़ सकते है ?

15-NCVT क्या है ?

 

1- ITI का पूरा नाम क्या है ? ITI Full Form

आईटीआई (I T I) का पूरा नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute) है।

 

2- आईटीआई क्या होता है  ? What is ITI ?

ITI के पुरे नाम में ही उसका मतलब छुपा हुआ है। इसे विस्तार से समजे तो आईटीआई एक संस्था है। जिस संस्था में औद्योगिक एकमो में काम करने के लिए कर्मचारी तैयार किये जाते है। कोई औद्योगिक एकम कार्यरत करने या उसे मेन्टेन करने के लिए कर्मचारी की जरुरत होती है।

आईटीआई कोर्स के हिसाब से थियरी और प्रैक्टिकल तालीम देता है। उसकी परीक्षा भी लेता है और उसे एक कारखाने में काम करने के काबिल कर्मचारी बनाता है।

किस भी फैक्ट्री या कंपनी में बहुत सारे डिपाटमेंट होते है। जैसे की ऑपरेशन डिपार्टमेंट, मैकेनिकल डिपार्टमेंट,इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट विगेरे ……

हमने जिस कोर्स या ट्रेड से आईटीआई किया हो उसीसे संलग्न डिपार्टमेंट में हमें नौकरी मिल सकती है।

उदहारण के तोर पे, जैसे किसी ने आईटीआई से फिटर किया है। तो उसे मैकेनिकल डिपार्मेंट में मैकेनिकल तकनीशियन या फिटर के तोर पे जॉब मिलता है।

 

याद रखे आईटीआई में  १०मी और १२मी की तरह सिर्फ पढाई करना नहीं है। वहा पढ़ने के साथ प्रैक्टिकल याने शारारिक श्रम की भी तैयारी करनी पड़ती है।

 

3- आईटीआई (ITI) किसे करना चाहिए ? ITI me kya hota hai

ये सवाल थोड़ा अटपटा है। वैसे आईटीआई करने की कोई पाबंधी नहीं है। पर किस के लिए आईटीआई करना सही रहेगा, आईटीआई करने से कर्रिएर बनाना है बिगाड़ ना नहीं है। इसीलिए, ये जानना जरुरी है।

जो विधार्थी अभ्यास में एवरेज है उसे आईटीआई चुनना बहुत फायदे मंद रहता है।

इसका मतलब ये नहीं है की जो प्रतिभाशाली है उसे नहीं करना चाहिए, पर जो अभ्यास में अच्छे अंक लाते है उनके लिए और भी अच्छे ऑप्शन होते है।

कोई व्यक्ति यदि खुद का कारोबार करना चाहता है। तो भी आईटीआई एक सही चुनाव हो सकता है। आईटीआई के सर्टिफिकट के आधार पे अपना धंधा सरु कर करना आशान हो जाता है।

कही बार जल्दी नौकरी की लालच में अव्वल आने वाले विधार्थी भी आईटीआई की तरफ मूड जाते है। यहाँ वो सफल हो जाते है। पर वहा तक नहीं पहोच पाते जहा उन्हें होना चाहिए। इसीलिए, जल्द बाजी में कोई फैसला न ले, सोच समझकर अपने से बड़े अनुभवी से मार्गदर्शन लेके आगे बढे।

बढती इंडस्ट्रीज के कारन आईटीआई के बाद नौकरी मिल जाती है। इसका मतलब ये नहीं की आईटीआई करना पर्याप्त है। पर हमारे द्रारा चुने गए कोर्स में हम प्रवीण होंगे और हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करते रहेंगे तो आईटीआई के बाद जॉब मिलना मुश्किल नहीं है।

 

आईटीआई के बाद भी हम अपनी इच्छा शक्ति और मेहनत से आगे बढ़ सकते है।

 

4- आईटीआई में कोनसे कोर्स होते हे ? ITI Course

अपने देश में प्राइवेट और सरकारी मिलाके कुल 15000 से ज्यादा आईटीआई है। जिसमे 125 से अधिक कोर्स है। पर सभी आईटीआई में हर एक कोर्स नहीं होता। कोनसी आईटीआई में कितने कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है वो उसके लिस्ट में रहता है।

यहाँ हमने आईटीआई के कोर्स की लिस्ट दी है। जिसमे एक साल, दो साल और कुछ कौसे 6 महीने और तीन महीने के कोर्स भी शामिल है। जिसमे से आप अपना पसंदीदा कोर्स चुन सकते है।

 ITI Trade List – ITI Couse for Standard 8,10 and 12th

 

Sr. No. ITI Course Name Duration
1 Attendant Operator  for Chemical plant 2 Year
2 Draughtsman Civil 2 Year
3 Draughtsman Mechanical 2 Year
4 Electrician 2 Year
5 Electronic Mechanic 2 Year
6 Electroplater 2 Year
7 Fitter 2 Year
8 Information Communication Technology system Maintenance 2 Year
9 Instrument Mechanic 2 Year
10 Laboratory Assistant 2 Year
11 Machinist 2 Year
12 Mechanic – Radio and tv 2 Year
13 Mechanic – Refrigeration and Air Conditioner) 2 Year
14 Mechanic Agricuture Machinery 2 Year
15 Mechanic Computer Hardware 2 Year
16 Mechanic medical Electrocnics 2 Year
17 Mechanic motor vehicle 2 Year
18 Painter General 2 Year
19 Wireman 2 Year
20 Turner 2 Year
21 Dental Laboratotry Equipment Technician 2 Year
22 Mechanic Air conditioning Plant 2 Year
23 Tools and Dia Maker 2 Year

 

ITI Course for 1 Year Standard 8,10 and 12th

Sr. No. ITI Course For 1 Year Duration
1 Architectre Assistance 1 Year
2 Carpenter 1 Year
3 Computer Hardware and network maintenance 1 Year
4 Foundryman technician 1 Year
5 Industrial Painter 1 Year
6 Interier Decorator and Designing 1 Year
7 IOT Technician 1 Year
8 Building constructor 1 Year
9 Tractor Mechanic 1 Year
10 Mechanic Auto Body Painting 1 Year
11 Mechanic Auto Body Repaire 1 Year
12 Mechanic Diesel Engine 1 Year
13 Physiotherapy Technician 1 Year
14 Plastic processing Operator 1 Year
15 Plumber 1 Year
16 Sheet Metal Worker 1 Year
17 Solar Technician 1 Year
18 Serveyor 1 Year
19 Welder 1 Year
20 Electronics Repairer  
21 Emrodary Needle Worker  
22 Foot wear manufacture  
23 Pump Operator  
24 Hand Compositor  
25 Lather Good Maker  
26 Comercial Art  

 

ITI Course After 12th

Sr. No. ITI Course Name Duration
1 Desktop Publising Operator 1
2 Architectural Draughmanship 2
3 Call Center Assistant 1
4 Architectural Assistant 1
5 Computer Hardware and Networking 2
6 Catring And Hospitality Assistant 1
7 Craftsman Food Production 2
8 Creche Management 1
9 Dental Laboratory Equipments Technician 2
10 Helth and sanatory inspector 1
11 Health Safety And Enviroment 1
12 Insurance Agent 1
13 Human Resource Executive 1
14 Library and Information Science 1
15 Marrin Fitter 1
16 Muktimedia animation and special Effect 1

 

5- हमें कोनसा कोर्स पसंद करना चाहिए ?

आईटीआई के कोर्स पसंद करते समय कही तरह के सवाल हमारे दिमाग में रहते है।

कोनसा कोर्स अच्छा है ? किसमे नौकरी जल्दी मिल जाती है ? अभी की मांग क्या है ?

किसमे सैलरी अच्छी मिलेगी विगेरे …….

सबसे पहले तो किसी भी कोर्स में Entrance टेस्ट या फिर मेरिट लिस्ट के आधार पे दाखिला मिलता है। इसीलिए, पहले अपने आप को टेस्ट के लिए तैयार कीजिये। या फिर 10,12 में अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण होते है, तो अपना पसंदीदा ट्रेड मिल सकता है। वैसे 8 मी कक्षा के बाद भी कुछ ट्रैड में एडमिशन मिल सकता है।

सबसे पहले हमें हमारा इन्ट्रेस्ट देखना है। हमारी रूचि क्या है ? कोनसी फील्ड ऐसी है जिसमे काम करने से हमें आनंद मिलता है। मतलब वो क्षेत्र जिसमे काम करने की इच्छा रही हो और आगे बढ़ने की संभावना हो।

मौजूदा मांग को देख के भी हम कोर्स का सिलेक्शन कर सकते है। जिसमे मांग की बजह से नौकरी जल्दी मिलने के चांस बढ़ जाते है।

वैसे कोई कोर्स बुरा नहीं होता। हमारी आगे बढ़ने के तमन्ना और मेहनत ही हमें सफलता के शिखर सर करवा सकता है। हा, कोई कोर्स ऐसे जरूर है जिसमे शारारिक श्रम ज्यादा है। और कोई कोर्स ऐसे हे जिसमे मानसिक श्रम ज्यादा होता है।

 

उदहारण के तोर पे,

यदि आपने आईटीआई में फिटर टर्नर या मशीनिस्ट किया है, तो इसमें शारारिक काम ज्यादा होता है।

वही आपने कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब असिस्टेंस, इंस्ट्रूमेंट या इलेक्ट्रीशियन जैसे ट्रेड में मानसिक काम ज्यादा है।

 

AC कोनसा लेना चाहिए ? AC की पूरी जानकारी

जन्मदिन कैसे मनाये ? जन्मदिन पे क्या करे,क्या न करे।

 

6- आईटीआई में एडमिशन कैसे मिलता है ? ITI Admission 

 

  • आईटीआई के ज्यादातर कोर्स के लिए 10 और 12 पास होना जरुरी है। इसके अंक के आधार पे मेरिट लिस्ट तैयार होती है। इसीलिए,आईटीआई का एडमिशन हर साल 10 और 12 के रिजल्ट के बाद शरू होता है।
  • जुलाई महीने में दाखिले की प्रोसेस शरू होती है। ऑफिसियल वेबसाइट पे ऑनलाइन फॉर्म भरा जाता है। इसकी फीस 250 रुपये होती है।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म में जो भी डिटेल्स मांगी है उसे भरना है।जिसमे नाम,मोबाइल नंबर, एड्रेस, आधार नंबर विगेरे।          
  • जोभी डॉक्युपमेन्ट माँगा जाये उसे अपलोड करे जैसे आपकी मार्कशीट, लिविंग सर्टिफिकेट्स, आधार कार्ड,बैंक डिटेल्स  विगेरे।
  • फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे Submit करे और उसकी प्रिंट जरूर निकाले।
  • आईटीआई एडमिशन में कुछ राउंड होते है। हमें जिस कोर्स में दाखिला चाहिए उसके लिए राउंड पे नजर रखनी पड़ती है। इसीलिए, समयांतर वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए।

 

ITI करने के बाद भी आगे बढ़ने के बहुत चान्सिस है। आईटीआई के बाद पोलिटिकल इंजीनियरिंग और बेचलर और इंजीनियरिंग भी कर सकते है। अपनी काम करने की क्षमता और मेहनत से मैनेजर और जनरल मैनेजर तक बन सकते है।

 

7- आईटीआई में ऑनलाइन अप्लाई के वक्त जरुरी डॉक्यूप्मेंट्स

1 – 8 /10 /12th की मार्कशीट

2 – LC -लीविंग सर्टिफिकेट्स

3 – जाती का प्रमाणपत्र SC /ST /OBC

4 -आधारकार्ड

5 – बैंक अकाउंट डिटेल्स

6 -ऑनलाइन पेमेंट्स का एप्स/डेबिट/क्रेडिट कार्ड

 

8- आईटीआई में कोनसा कोर्स पसंद करने से नौकरी जल्दी मिलती है ?

एक चीज हमेशा याद रखे नौकरी हर एक कोर्स के बाद मिलती है। इसीलिए, कोनसे ट्रेड के बाद नौकरी मिलेगी ये सोचने की जरुरत नहीं है। पर हा, ये सोचना जरुरी है की हम अपने आप को कितना काबिल बनाये की हमें जॉब जल्दी मिल जाये।

युवान अपने पेरो पे जल्दी खड़े होना चाहता है। इसीलिए, क्या पढ़नेसे से नौकरी जल्दी मिल जाये ये हमेशा सोचता है। जल्दी नौकरी पाने के लिए आज के डोर में आईटीआई बहुत अच्छा विकल्प है।

पर जल्दी नौकरी पाने के लिए कोनसे कोर्स पसंद किया जाये। तो सबसे पहले हमें बाजार की मांग को देखना होगा। यदि हमारे नजदीक कोई केमिकल इंडस्ट्रीज का जॉन है तो केमिकल से सम्बंधित कोर्स का चुनाव करना चाहिए।

यदि इंजीनियरिंग कंपनी का ज़ोन है तो इसके आधार पे टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट जैसे ट्रेड का सिलेक्शन करना चाहिए।

 

प्रोग्रामेबल लॉजिक कण्ट्रोल (PLC) विवरण

UPS क्या है ?कैसे काम करता है ?

Instrument Interview Questions

 

9- आईटीआई (ITI) करने से कितनी सैलरी मिलती है ?

सबसे महत्व का सवाल कितनी सैलरी मिलेगी ? दोस्तों अगर में यहाँ ये बताऊ की ये भी हम पे निर्भर करता है। तो आपको सायद सच नहीं लगेगा। फिर भी सच यही है।

क्योंकी, मेने अपनी लाइफ में आईटीआई के २० साल के बाद कही लोगो को बेकार भी देखा है और उसीके साथी विधार्थी को महीने के ३ लाख कमाते भी देखा है।

में विस्तार से बताने की कोशिश करता हु।

वैसे हमारे देश में आईटीआई करने के बाद एक फ्रेश कर्मचारी की सैलरी 8 से 10 हज़ार है। यदि कोई मल्टी नेशनल अच्छी कंपनी मिल जाये तो 15 हज़ार तक मिल सकते है।

किसी भी कंपनी के अनुभव के बाद सैलरी इन्क्रेसे हमारी मेहनत, हमारे टेलेंट, हमारी आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति पे आधार रखती है।

दूसरी बात यदि हम कोई कंपनी चेंज करते है तो भी हमें कितना सैलरी चाहिए ये हमसे पूछा जाता है। वहा हम अच्छी बढ़ोतरी लेके आगे बढ़ सकते है।

रही बात कितने तक कमा सकते है तो दोस्तों,

यदि आपकी सैलरी अपने अनुभव के हिसाब से यहाँ 40 हज़ार है। और आप गल्फ की कोई अच्छी कंपनी में अप्लाई करते हो तो वहा ये सैलरी 2.5 से 3 लाख तक मिल सकती है।

मेने आईटीआई वालो को प्राइवेट काम करके भी अच्छी रकम कमाते देखा है। इसीलिए, आगे बढ़ना है तो पैसो की तरफ मत देखो, अपने काम की तरफ देखो। पैसे अपने आप आने सरु हो जायेंगे।

 

MPCB की आवश्यकता एवं विशेषता

थ्री फेज इंडक्शन मोटर का प्रकार एवम कार्य

 

10- आईटीआई (ITI) में कोनसा कोर्स ऐसा है जिसमे शारारिक श्रम कम है?

आज हर एक व्यक्ति चाहता है की ऑफिस में बैठ के काम करना हो तो अच्छा। आईटीआई में भी कुछ कोर्स है जिसमे जिसमे ऑफिस में बैठ के काम किया है। जैसे की कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, ड्राफ्टमैन सिविल जिसको ऑटो केड पे काम करना है।

शारारिक श्रम भी अपनी हेल्थ के लिए अच्छा है ये हम सब जानते है। जो टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट और वेल्डर जैसे ट्रेड में ज्यादा होता है। इसका एक बेनिफिट ये है की इसकी मांग भी ज्यादा होती है।

 

Bhilai : ITI Student In CG - अच्छी खबर, दसवीं से ...
ITI Kya Hai- Practical work By student

 

11- ITI (Industrial Training Institute) में फीस कितनी होती है ?

प्राइवेट आईटीआई में फ़ीस ज्यादा होती है। जिसमे 15 हजार से लेके 30 हज़ार तक फ़ीस वसूली जाती है। वहा सरकारी आईटीआई में फीस न के बराबर होती है। प्राइवेट की तुलना में सरकारी आईटीआई बेहतर है। 

 

हर एक इंटरव्यू में पूछे वाले सवाल – जवाब

Motor Control Center-MCC Details

 

12- आईटीआई में कितने विषय होते है ? आईटीआई में कोनसे विषय होते है ?

आईटीआई के विषय 10 ओट 12th से काफी अगल होते है।

1 – थियरी (जोभी कोर्स हम सेलेक्ट करते हे उसी विषय की)

2 – प्रैक्टिकल

3 – वर्क शॉप केल्क्युलेशन एंड साइंस

4 – सोसियल स्टडी

5 – इंजीनियरिंग ड्राइंग

6 – E C A – एजुकेशनल असेंटिअल असेसमेंट

 

13- आईटीआई के बाद हमारा करियर कैसे आगे बढ़ सकता है ?

किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कन्सिस्टेन्सी जरुरी है। यदि हम आईटीआई में अच्छे अंक से उत्तीण होते है तो हमें वहा रुकना नहीं है। क्युकी आईटीआई के बाद अप्प्रेन्टिस करना जरुरी है।

अप्प्रेन्टिस सरकारी नियम के अनुशार हमें कंपनी के द्वारा करवाया जाता है। जिसमे तनख्वा के रूप में स्टाइपेंड भी मिलता है।

आईटीआई में थियरी ज्यादा और प्रैक्टिकल कम होते है। दूसरी तरफ अप्प्रेन्टिस में प्रैक्टिकल ज्यादा थियरी कम होती है।

अप्प्रेन्टिस के बाद हम कोई भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। और एक कर्मचारी के रूप में हमारा करियर आगे बढ़ा सकते है।

 

14- आईटीआई करने के बाद कितने आगे बढ़ सकते है ?

यदि आईटीआई के बाद हम और पढ़ना चाहते है तो भी अच्छा ऑप्शन है।

आईटीआई के बाद हम डिप्लोमा पॉलिटेक्निक कर सकते है। याने हम इंजीनियर की तरफ आगे बढ़ सकते है।

आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने का फायदा है की हमारा एक साल कम हो जाता है।

याने यदि हम 10th के बाद पॉलिटेक्निक करते है तो 3 साल का कोर्स होता है। और यदि आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करते है तो 2 साल का कोर्स होता है।

पॉलिटेक्निक के बाद ग्रेजुएशन, याने बेचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग भी कर सकते है।

दोस्तों आईटीआई के बाद आगे बढ़ने की कोई सिमा नहीं है। पर ये सब हमारी मेहनत, हमारी लगन और महत्वाकांक्षा पे निर्भर करता है।

 

15- NCVT क्या है ? NCTVT

ITI Kya Hai समझने के बाद NCVT को भी समझना जरुरी है। NCVT का पूरा नाम नेशनल कॉउन्सिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग है। इसे ही अप्प्रेन्टिस शिप कहते है। आईटीआई पूरा करने के बाद सरकारी नियमो के अनुशार कंपनी अप्प्रेन्टिस कराती है।

जिसमे विद्यार्थी को प्रैक्टिकल और थियरी दोनों का ज्ञान मिलता है। अप्प्रेन्टिस शिप एक साल के लिए होता है। जिसमे हर महीने स्टाइपेंड भी मिलता है। इसके बाद परीक्षा देनी पड़ती है। इस एक साल के पुरे कार्यक्रम को NCVT कहते है।

आईटीआई से जुडी सभी जानकारी ITI KYA HAI के इस आर्टिकल में देने की कोशिश की है। फिर भी यदि कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। में जरूर आपकी दुविधा दूर करने का प्रयत्न करूँगा।

इंटरव्यू में जाने से पहले इसे एक बार जरुर पढ़े – Tips

Show More
यौगिक किसे कहते हैं? परिभाषा, प्रकार और विशेषताएं | Yogik Kise Kahate Hain Circuit Breaker Kya Hai Ohm ka Niyam Power Factor Kya hai Basic Electrical in Hindi Interview Questions In Hindi