Early Salary Se Loan Kaise Le – Early Salary Personal Loan Apply Online | Early Salary App Review: दोस्तों आज की तारीख में जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है ऐसे में हम जितना भी पैसा कमा लें वह सारे पैसे हमारे दैनिक जरूरत को पूरा करने में खर्च हो जाते हैं।
यदि हमें कोई महत्व पूर्ण काम करना पड़ा तो हमें लोन की आवश्यकता होती है। रफ़्तार से चलनी वाली इस दुनिया में कब क्या हो जाये कोई ठिकाना नहीं होता। कभी एमर्जेन्सी में हमें लोन लेने की आवश्यकता पड़ती है।
जब हमारे घर में कोई बड़ी काम करने के लिए अधिक पैसे की आवश्यकता होती है। तब हमें उधार लेने के लिए अपने दोस्तों या सगे संबंधित के पास भी जाना पड़ता है। पर हर बार वहासे सफलता नहीं मिलती। क्युकी हरेक व्यक्ति अपनी इनकम के हिसाब से जीवन जीता है।
फिर आप दिन रात इस चिंता में डूबे रहते हैं। कि हम अपने घर के काम को कैसे करें ऐसे में अगर आप भी इस प्रकार के परिस्थिति का अपने जीवन में सामना कर रहे हैं, तो मैं आज आपको एक ऐसे एप्स के बारे में बताऊंगा जिससे आप आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हैं। और अपने जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
जी है दोस्त एक मोबाइल एप्लीकेशन हमारी जरूरियात को पूरा कर सकती है। यह अप्प्स का नाम है, Early Salary Loan App. यह एप्लीकेशन का मुख्य काम जरुरत मंद को Online Instant Loan देना है।
अब आपके मन मे सवाल आएगा कि इस एप से लोन लेने की प्रक्रिया क्या है ? आवेदन करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे ? ब्याज दर क्या होगी ? लोन चुकाने की समय अवधि क्या होगी ? लोन आपको कितना मिलेगा अगर आप इन सभी सवालों के जवाब चाहते हैं। तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े।
Early Salary Loan Kaise Le – Early Salary Personal Loan Apply Online | Early Salary App Review
Early Salary Loan app क्या है ?
Early Salary Loan app एक प्रकार का लोन देने वाला ऑनलाइन ऐप और कंपनी है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने जरूरत के मुताबिक लोन ले सकते हैं। इस एप्स को 2016 में गूगल प्ले स्टोर में पब्लिश किया गया था।
अब तक इस एप्स को कुल मिलाकर 5 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। सबसे बड़ी बात है कि इस एप्स को आरबीआई के द्वारा अप्रूवल किया गया है।
इसलिए आप इस पर विश्वास कर सकते हैं। Early Salary Online Loan apps का ऑफिशियल नाम Social worth Technology Private Limited है।
यह सरकार मान्य प्राइवेट फाइनेंस संस्था है। पूर्ण तरह से ऑनलाइन काम करती है। इसमें जरुरत मांडो को लोन दिया जाता है।
Early Salary Loan app की विशेषताएं
- ऑनलाइन लोन आसानी से आपको मिल जाए नौकरी करने वाले लोग आसानी से 5000 से लेकर ₹5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
- पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और सॉफ्ट डाक्यूमेंट्स से काम हो जाता है।
- एप्लीकेशन डाउनलोड से लेकर रीपेमेंट तक की प्रक्रिया सुरक्षित एवं फ़ास्ट है।
- अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो आपको Instant Personal Loan मिल जाता है।
- यहां पर पैसे आपके बैंक अकाउंट में सुरक्षित ढंग से ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
- Early salary से हम परचेस और ट्रेवल के लिए भी लोन ले सकते है।
Early Salary Loan app के फायदे क्या है-
किस भी बैंक या फाइनेंस करने वाली संस्था से लोन लेने के कुछ स्पेशल लाभ होते है। हमें लोन लेने से पहले ये सब लाभ के बारेमे जानना चाहिए। Early Salary Loan app Se Loan लेने से पहले हमें इसकी पूरी डिटेल्स जननी चाहिए।
- Early Salary ka rate of Interest से आपको कम ब्याज पर लोन मिलेगा।
- Early Salary Loan के लिए आपको कम डॉक्यूमेंट देना होगा।
- आप 5 लाख रुपए तक का लोन आसानी से आप यहां से ले सकते हैं।
- Early Salary से लोन लेने की शर्तें यहां पर काफी आसान और सहज है।
- यहां पर लोन की राशि तुरंत approved की जाती है।
Early Salary loan app Details
Loan Perameter | Details |
Early Salary Loan Amount | 5000 to 5 lakh |
Early Salary Interest Rate | 0% to 30% |
Early Salary Repayment | 3 to 36 Month |
Age Limit for Early Salary Loan | 21 to 55 |
Early Salary app link | Early Salary Apps |
Early Salary Loan app से लोन कितना मिलेगा
Early Salary Loan app के द्वारा आप न्यूनतम 3000 और अधिकतम ₹500000 का लोन यहां पर ले सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको यहां पर ₹8000 से लेकर ₹500000 का लोन आप तुरंत ले सकते हैं।
याद रहे यहाँ से लोन लेने के लिए तीन महीने की सैलरी स्लिप देनी पड़ती है। और हमारा सैलरी मिनिमम 12000 होना चाहिए।
इसलिए हम कह सकते हैं कि आप यहां पर अपनी जरूरत के मुताबिक लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Early Salary Loan app से लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे
किसी भी संस्था से लोन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट लगता है। वैसे ही Early salary App से लोन के लिए कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स अपने पास होने चाहिए। ये सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी हमारे मोबाइल में सॉफ्टकॉपी के रूप में होनी चाहिए।
ये सभी डाक्यूमेंट्स Oonline Submit करना होता है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- वेतनभोगी professional के लिए 3 महीने का सैलरी स्लिप
- पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
Early Salary Loan Eligibility – योग्यता क्या होनी चाहिए ?
कोई भी बैंक या फाइनेंस संस्था लोन देने से पहले हमारी Eligibility चेक करते है। और हमारी योग्यता के आधार पर ही हमें Loan Offer करता है। ठीक वैसे ही अर्ली सैलरी अप्प के कुछ नियम है।
उस नियम में हम फिट बैठते है तो हमें Instant Loan मिलेगा। यदि हम उस नियमो के मुताबिक अयोग्य है तो, हमें लोन नहीं मिलेगा।
- भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। याने भारत का नागरिक होना जरुरी है।
- उम्र 21 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपके पास इनकम का एक स्रोत होना चाहिए।
- आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- मेट्रो शहर में काम करने वालों की मासिक आय ₹18000 होनी चाहिए।
- 15, 000 रुपये अगर आप गैर-मेट्रो शहरों में रहते हैं तो आपकी आय होनी चाहिए।
Early Salary Loan app interest rates
दोस्तों जैसा कि आपने जानते हैं कि अगर आप किसी भी बैंक या फाइनेंसियल संस्था से लोन ले रहे हैं तो आपको उसके ब्याज दर के बारे में जानकारी देना आवश्यक है। ‘ क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम जो लोन की राशि ले रहे हैं, उससे से अधिक हमको ब्याज देना पड़ जाता है।
जिसके कारण हमको लोन की राशि चुकाने में काफी दिक्कत और परेशानी आती है। जहां तक हम बात करें EARLY SALARY LOAN APP से लोन लेते हैं, तो आपको यहां पर ब्याज दर 0% लेकर 30% देना होगा।
यह कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप यहां पर कितने रुपए का लोन ले रहे हैं, उसके अनुरूप ही आपको यहां पर ब्याज देना पड़ेगा।
Early Salary से कौन – कौन लोन ले सकता है?
Early Salary के द्वारा डिजिटल प्रोसेस से ₹5000 से लेकर ₹5,00,000 तक Personal Loan मिल सकता है इसके अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार के लोगों को लोन दिया जाता है उन सब का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे जो इस प्रकार है।
- आय वाले परिवार, इनकम का कोई भी स्तोत्र हमारे परिवार में है, हम लोन ले सकते है।
- युवा पेशेवरों, 18 साल से कम आयु वाले को लोन नहीं मिलेगा ।
- Housewife- यदि आप घरकाम करते है तब भी लोन मिलेगा।
- स्टूडेंट्स – पढ़ने वाले कॉलेज स्टूडेंट्स को लोन मिलता है।
Early Salary Loan Repayments
अगर आप इस ऐप के माध्यम से लोन लेते हैं तो आपको लोन चुकाने के लिए यहां पर 3 महीने से लेकर 36 महीने का समय दिया जाएगा।
कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस एप्स के द्वारा कितने रुपए की राशि लोन के तौर पर दे रहे हैं।
उसके अनुरूप ही आपको यहां पर लोन चुकाने के लिए समय अवधि प्रदान की जाएगी। ताकि आपको अपनी लोन की राशि चुकाने में आसानी हो।
लोन इन्सटॉलमेंट की राशि ज्यादा और इन्स्टालमेन्ट कम होने से व्याज कम देना पास्ता है। आप कही से भी लोन अप्लाई करे तो ये बात जरूर ध्यान रखे।
Early Salary Loan app लोन लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस और चार्जेस क्या है
बैंक या फाइनेंस कंपनी लोन की प्रोसेस करने का चार्जिस वसूल करता है। ठीक वैसे ही Early Salary App se लोन लेते है तो वह भी चार्जेस लगता है।
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अगर आप किसी भी फाइनेंसियल कंपनी या लोन देने वाली ऐप से अगर लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको यहां पर प्रोसेसिंग फीस देना ही पड़ता है।
Early Salary Loan app अगर आप लोन लेते हैं, तो आपको यहां पर प्रोसेसिंग फीस जीएसटी के साथ देना होगा। प्रोसेसिंग फी के तोर पर 399 लगता है। उसके ऊपर gst का रकम pay करना पड़ता है।
इसके अलावा अगर आप सही समय पर अपनी किस्त नहीं चुकाएंगे तो आपको पनेल्टी चार्जेस यहां पर देने पड़ सकते हैं।
Early Salary Loan app loan kaise le – Early Salary Se Loan Kaise le
Early Salary Loan app से लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार के स्टेप का पालन करना होगा। जिनका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे।
Early Salary se Loan lena का बहुत आसान तरीका है। अपने मोबाइल एप्लीकेशन से घर बैठकर कुछ ही समय में आप Online Apply कर सकते है। यहाँ स्टेप्स दिए है, इसे फॉलो करके आप लोन की प्रक्रिया कर सकते है।
Early Salary Se Loan Kaise Le
1 :- सबसे पहले आपको इस एप्स को गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। एप्लीकेशन का लोगो निचे दिया गया है। और ऊपर के कोस्टक में एप्लीकेशन का लिंक भी है। आप इसे डाउन लोड कर सकते है।
2 :- Early Salary app को मोबाइल में ओपन करेंगे तो वह कुछ परमिशन को allows करने के लिए कहेगा आप उसे yes कर दे और आगे बढे।
3 :- Early Salary में रजिस्ट्रशन करना होता है। यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और फिर Get A ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
4 :- अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा।
5 :- फिर आपको ओटीपी को verified करना होगा इसके बाद आपके सामने sign in का ऑप्शन आ जाएगा।
6 :- आप यहां पर sign in 3 तरीके से कर सकते है जैसे Gmail ID या Facebook Account की मदद से Early Salary App में Sign in कर लें ।
7 :- कुछ पर्सनल जानकारी मांगी जाएगी। इसे सही ढंग से विवरण देना होगा। इसमें एड्रेस, और पर्सनल डिटेल्स देनी होती है।
8 :- इसके बाद जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट है, उसे आप यहां पर अपलोड करेंगे।
9 :- अब आप लोन के लिए अप्लाई करें। ये पूरा प्रोसेस ऑनलाइन और बहुत आसान है।
10 :- इसके बाद आपकी तरफ से आपके लोन लेने की योग्यता की जांच की जाएगी अगर आप लोन लेने के योग्य है, तो आप आसानी से यहां पर loan apply कर पाएंगे । हमें निचे की तरह इंटरफ़ेस दिखाई देगा जहा हमें बैंक डिटेल्स डालना है।
11 :- अगर आप लोन लेने के योग्य हैं तब आप के बैंक अकाउंट में पैसे 10 मिनट के अंदर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
12 :- इस प्रकार आप आसानी से Early Salary Loan app के अंतर्गत लोन ले सकते हैं।
Salary Loan app कितने प्रकार का लोन प्रदान करती है
Salary Loan app कही प्रकार से लोन देने का काम करती है। इसके तीन प्रकार का विवरण निचे दिया गया है। जिसमे एक Early Salary Shopping Loan, Ealry Salary Free Education Loan एवं Early Salary Card के रूप में लोन देता है। जिसे हम निचे समज सकते है।
Early Salary Shopping Loan
इसके तहत आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली वेबसाइट पर अगर आप कोई भी चीज खरीदना चाहते हैं, तो आपको Early Salary Loan app e- voucher प्रदान करेगी।
जिनका इस्तेमाल आप इस प्रकार के वेबसाइट पर कोई भी चीज को खरीदने के लिए कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात है कि यहां पर आप Zero Cost EMI पर लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसका भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं।
ऑनलाइन परचेस करने वालो के लिए ये लोन बहुत फायदेमंद है। कोई चीज खरीदना है और पैसे की कमी है तो आप यहाँ से लोन (E- Voucher) लेकर आप खरीदी कर सकते है।
Free Education Loan
बच्चो की स्कूल फीस, टूशन फीस, बुक्स और नोट बुक्स की खरीदी के लिए यदि आपके पास पैसे नहीं है, तो अर्ली सैलरी आपको Instant Loan देगा। जिसे Free Education Loan नाम दिया गया है।
इसके अंतर्गत आप अपने बच्चों के स्कूल में पढ़ाई लिखाई का खर्च ट्यूशन fees किताबों का खर्च इत्यादि चीजों के लिए आसानी से लोन ले सकते हैं। कुल मिलाकर हम कहे तो शिक्षा से जुड़ा हुआ सभी प्रकार का खर्च आप इससे पूरा कर सकते हैं।
Early Salary Card –
अगर आप एक नौकरी पेशा व्यक्ति है तो आप इस एप्स के अंतर्गत Early Salary Loan app के द्वारा Salary card प्राप्त कर सकते हैं। ये कार्ड एक तरह से क्रेडिट कार्ड की तरह है।
इस कार्ड के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के अपने दैनिक जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
Early Salary card की मुख्य बाबत यह है की इसके माध्यम से आपको अनेकों प्रकार के ऐसे ऑफर दिए जाते हैं। जिसका लाभ आप ले सकते हैं। और सबसे बड़ी बात है कि यहां पर भुगतान आप अपनी जरूरत के मुताबिक किस्तों में कर सकते हैं।
Early Salary Instant Personal Loan
ये एप्लीकेशन ज्यादा मशहूर Instant Personal Loan की बजह से हुआ। हमने ऊपर लोन लेने का पूरा प्रोसेस बताया है। उसी प्रोसेस के तहत आप पर्सनल लोन 5 लाख तक ले सकते है।
पर्सनल लोन के लिए हमारा इनकम प्रूफ देना होता है। कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करना होता है। Loan Online apply के बाद Instant Approve हो जाता है।
Early Salary Apps के द्वारा सबसे ज्यादा दी जाने वाली लोन Instnat Personal लोन है।
Early Salary Loan app review
दोस्तों अगर आप नौकरी करते हैं, या स्टूडेंट हैं तो आपके लिए है या ऐप काफी अच्छा है। क्योंकि इसके द्वारा आप अपनी जरूरत के मुताबिक लोन ले सकते हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगर आपकी सैलरी 15000 से लेकर 18000 के बीच है। तो आपको यहां पर आसानी से लाखों रुपए का पर्सनल लोन मिल सकता है। और आप अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
जहा तक लोगो के रिव्यु का सवाल है। जरूरियात मंद लोगो के लिए ये एप्लीकेशन बहुत अच्छा है। पर समय पर Loan Repayment करना पड़ता है।
यदि समय पर Loan Repayment नहीं करेंगे तो, कॉल आते रहेंगे और आप परेशान हो जाओगे।
इस एप्स को आप जाकर गूगल प्ले स्टोर से 500000 लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग भी गूगल प्ले स्टोर पर 4+ है
Google Pay Loan Kaise Le- गूगल पे से तुरंत लोन
Navi Instant Loan App – कैसे ले सकते है इंस्टेंट लोन
Loan App Kreditbee से लोन कैसे ले
Early Salary Loan app Helpline Number
Early Salary Loan Customer Care Number – 020-67639797
Email ID – care@earlysalary.com
Early Salary Official Website – https://www.earlysalary.com/
Application – Early Salary App
Address – Office no. 404, The Chambers, (Samrat Chowk), Clover Park, Near Ganpati Chowk, Viman Nagar, Pune, Maharashtra 411014a1