Top 10 online loan application in 2022
दोस्तों आज की तारीख में हर कोई अपने समर्थता के अनुसार पैसे कमाता है। ताकि वह अपने जीवन के जरूरत को पूरा कर सके। आर्थिक रूप से सद्धर्ता हम सब के लिए अति महत्व पूर्ण है। लेकिन हर क्षेत्र में बढ़ती मेह्गाई कहि बार हमारा बजेट डिस्टर्ब कर देता है। यहाँ हमारे देश में उपयोग होने वाली Best Online loan Application दी गयी है। आशा है ये आपके लिए helpful रहेगा।
हमारा जीवन हमारी इनकम के काफी हद तक आधार रहता है। जिस हिसाब से हमारी इनकम रहती है इसी हिसाब से हम खर्च भी करते है। और इसी हिसाब से हमारा सेविंग होता है। पर अचानक आने वाला कोई बड़ा खर्चा हमें दुविधा में ले जाता है।
हॉस्पिटल का खर्चा, बच्चो को पढ़ाने का खर्चा, शादी का खर्चा और मकान बनाने का खर्चा कही बार हमारी लिमिट से बहार हो जाता है। हम पूरी कोशिश करते है की हमारे घर के सभी प्रसंग अच्छे से करे, पर ये सोच हमें धीरे धीरे हमारी हैसियत से ऊपर ले जाती है। कही न कही हम लोन लेने के लिए मजबूर हो जाते है।
वैसे कहा जाता है की, लोन नहीं लेना चाहिए । पर आजकल लोन के बिना किसी की जिंदगी नहीं चलती। हर व्यक्ति अपनी कैपेसिटी के हिसाब से लोन लेता है। और जीवन की आगे की रह आसान बनाने की कोशिश करता है।
लोन लेने के लिए बहुत सारे पेपर की फाइल, बैंक के धक्के सब पुराना हो गया। अब डिजिटल जमाना है। अब आप Mobile Ki Application Se Loan ले सकते है। अब हमारे मोबाइल में Loan Application से Online Loan Apply कर सकते है।
Best Online Loan Application – पर्सनल लोन के लिए एप्लीकेशन
मोबाइल में Online Loan Application बहुत सारे है। पर कुछ विश्वसनीय Loan Application का लिस्ट निचे दिया गया है। आप इस Loan application में बहुत आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। और बहुत कम समय में लोन ले सकते है।
mPokket Online Instal Loan Application
शरुआत करते है mPocket से, यदि आप एक स्टूडेंट हो तो mPocket आपके लिए बना है। वैसे यहाँ से salaried व्यक्ति भी लोन ले सकते है। पर स्टूडेंट के लिए ये एप्लीकेशन को Best Instatnt loan App for Studant कहा जाता है।
विधार्थी को पॉकेट मनी चाहिए, पर ये पूरा माता पिता पे आधार रखता है। कभी पेरेंट्स से मिलने वाला पॉकेट मनी का समय आगे पीछे पीछे भी हो सकता है। ऐसे में mPocket आपके लिए सबसे बेहतर साबित हो सकता है।
mPokket की इस online Loan application को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड किया जाता है। इसमें हमारा रजिस्ट्रशन करना पड़ता है। इस Loan application में रजिस्ट्रशन के बाद ही Loan apply कर सकते हो।
- यदि आप पहली बार mPocket से लोन ले रहे हो, तो आपको 1000 से लेकर 30,000 हजार तक की लोन मिल सकती है।
- mPocket से लोन लेना चाहते है तो, आपके पास कॉलेज का ID Card और आधार कार्ड होना चाहिए।
- mPocket एक विश्वशनीय Loan application है। और ये RBI द्वारा अप्प्रूवे Loan application है।
- 10 मिलियन से अधिक लोगो ने mPocket को डाउनलोड किया है। और इसका रेटिंग 3+ है।
- इंट्रेस रेट मंथली कैलकुलेट होता है। इसमें 1% से लेकर 6% तक होता है।
CASHe Instant Personal Loans apps
पर्सनल लोन के लिए CASHe Instant Personal Loans apps बहुत अच्छा है। इसमें ज्यादा ज़ंजात नहीं है। पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है, और बहुत कम समय में ये अप्रूव हो जाता है।
अगर आपको पर्सनल जरूरत है तो, आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है। online Loan application में यह एप्लीकेशन से आप 2,00,000 तक का लोन ले सकते है।
इसे भी हम गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड कर सकते है। अप्लाई करने के बाद बहुत कम समय में लोन का अप्रूव हो जाता है।
CASHe Loan application से लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, होना जरुरी है। यदि आप जॉब करते है तो आपकी मासिक आय 15,000 तक होनी चाहिए।
- यदि आप पहली बार Cashe से लोन ले रहे हो, तो आपको 2 लाख की लोन मिल सकती है।
- CASHe से लोन लेना चाहते है तो, आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।
- यदि आप जॉब करते है तो, आपकी मासिक इनकम 15,000/- होने चाहिए।
- CASHe एक विश्वशनीय Loan application है। और ये RBI द्वारा अप्प्रूवे Loan application है।
- 5 मिलियन से अधिक लोगो ने CASHe को डाउनलोड किया है। और इसका रेटिंग 4+4 है।
- इंट्रेस रेट ( व्याजदर ) 2.25% मंथली कैलकुलेट होता है। और 27% सालाना होता है।
Upwards Quick Loan App
जैसा नाम वैसा ही इस Loan application का काम है। Quick Loan यानि जल्दी लोन चाइये तो लोन की इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है। कही बार हमारे पास समय कम होता है। बैंको का प्रोसेसिंग टाइम ज्यादा होता है। ऐसे में यह Online Loan application हमारे काम आ सकता है।
कुछ ही समय में इस एप्लीकेशन ने अच्छा आउटपुट दिया है। इसीलिए इसके डाउनलोड भी लगातार बढ़ रहे है।
इस एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले हमें एक बार वेबसाइट चेक करना चाहिए क्युकी, ये एप्लीकेशन के क्रिटेरिया में बड़े शहर ही शामिल है।
- Upwards Quick Loan application से 1,00,000 लाख तक का लोन मिल सकता है।
- Upwards Quick Loan से लोन लेना चाहते है तो, आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
- यदि आप जॉब करते है तो, आपकी मासिक इनकम 15,000/- होने चाहिए।
- Upwards Quick Loan एक विश्वशनीय Loan application है। और ये RBI द्वारा अप्प्रूवे Loan application है।
- यहाँ से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 से 50 साल होनी चाहिए।
- 5 मिलियन से अधिक लोगो ने Upwards Quick Loan को डाउनलोड किया है। और इसका रेटिंग 3+5 है।
- इंट्रेस रेट ( व्याजदर ) 13% से लेकर 32% तक चुकाना पद सकता है।
PaySense Loan Application
अगर आप कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप pay sense द्वारा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Pay sense loan application कम व्याज पे लोन देने के लिए जनि जाती है। लोन का व्याज कम हो वो हर कोई लोन लेने वाला चाहता है पर ये लोन देने वाले पे निर्भर करता है।
लोन देने वाली एप्लीकेशन में Paysense ने भी अच्छी पक्कड़ बनायीं है। पिछले कुछ समय में Paysense का रेटिंग एवं डाउन लोन में काफी इजाफा हुआ है।
इस लोन एप्लीकेशन को हम गूगल पे स्टोर से डाउन लोड कर सकते है। या इसकी लिंक निचे दी गयी है। वह से भी डाउन लोड कर सकते है।
- PaySense Loan application से 5000 से लेकर 5000000 तक की लोन मिल सकती है।
- PaySense Application से लोन लेना चाहते है तो, आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ एक एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- यहाँ से सेल्फ एम्प्लोयी और salaried दोनों को मिल सकता है। यहाँ मासिक इनकम 15,000/- होनी चाहिए।
- PaySense Loan application एक विश्वशनीय Loan application है। और ये RBI द्वारा अप्प्रूवे Loan application है।
- यहाँ से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 से 60 साल होनी चाहिए।
- इंट्रेस रेट ( व्याजदर ) 1.4% से लेकर 2.3% तक होता है।
Navi loan application
Personal Loan application में नेवी का नाम बहुत बेहतर है। इस loan app को सचिन बंसल ने 2020 में लॉन्च किया था। Navi Online loan application से पर्सनल लोन और होम लोन भी ले सकते है। पर्सनल लोन को सिमा 5 लाख की है, वही होम लोन की सिमा 1.5 करोड़ की है।
Navi app se loan लेने के लिए हमारा क्रेडिट स्कोर सही होना जरुरी है। 750 या उससे ऊपर के स्कोर वाले को ये एप्लीकेशन लोन देता है। इसे हम गूगल प्ले स्ट्रॉर से डाउन लोड कर सकते है। इसमें पहले रजिस्ट्रशन करके हम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- Navi Loan application से 5 लाख तक पर्सनल लोन एवं 5 करोड़ तक होम लोन ले सकते है।
- Navi Application से लोन लेना चाहते है तो, आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ एक एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- यहाँ से सेल्फ एम्प्लोयी और Salaried दोनों को मिल सकता है।
- Navi Loan application एक विश्वशनीय Loan application है। और ये RBI द्वारा अप्प्रूवे Loan application है।
- लोन को भरपाई करने की समय सिमा 3 महीने से लेकर 3 साल का रहता है।
- इंट्रेस रेट ( व्याजदर ) 16% से लेकर 30% तक सालाना होता है।
Stashfin Best Online loan application
अगर आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप आसानी से Stashfin एक Mobile Online loan application है।
द्वारा न्यूनतम 1000 और अधिकतम ₹500000 का लोन ले सकते हैं।
स्तश्फीन बहुत ही फ़ास्ट, आसान और सुरक्षा के साथ पर्सनल और क्रेडिट कार्ड का लोन देता है। 2017 में लॉन्च किया गया ये Onlion Loan Application RBI ( भारतीय रिज़र्व बैंक) के द्वारा अप्रूव है।
इस एप्लीकेशन से आप छोटी लोन या ने 1000 से लेकर 10,000 तक की लोन भी ले सकते है। वैसे ये Loan Application होम रेनोवेशन लोन, पर्सनल लोन, मर्रिज लोन, कॅश लोन, मेडिकल लोन और ट्रेवल लोन जैसी सभी प्रकार की लोन देता है।
- Stashfin Loan application से 5 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते है।
- Stashfin Application से लोन लेना चाहते है तो, आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ एक एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- इसमें बैंक स्टेटमेंट और GST पेपर भी मांग सकता है।
- यहाँ से सेल्फ एम्प्लोयी और Salaried दोनों को मिल सकता है।
- Stashfin Loan application एक विश्वशनीय Loan application है। और ये RBI द्वारा अप्प्रूवे Loan application है।
- इस LOAN APPLICATION से लोन लेने के लिए 18 साल की आयु होनी आवश्कयक है।
- इंट्रेस रेट ( व्याजदर ) 9.99% से लेकर 35.99% तक सालाना होता है।
Branch Instant loan application
गूगल प्ले स्टोर से अब तक 10 मिलियन से अधिक लोगो ने इस एप्लीकेशन को डाउन लोड किया है। RBI की प्रमाणित की गयी Branch loan Application सभी प्रकार की लोन प्रदान करती है। इसीलिए हमारे देश में Top loan application के लिस्ट ये अप्प शामिल है।
Branch loan Application इंटरनेशनल फाइनेंस में काम करने वाली एक Online Loan Application है। ये न्यूनतम 750 से लेकर अधिकतम 5 लाख तक की धनराशि प्रदान करता है। ये RBI द्वारा अप्रूव NFBC ( नॉन बैंकिंग फाइनेंस ) कंपनी है।
Branch Loan App 2015 में Online Loan Application लॉन्च हुआ था, जिसका 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है। विश्वसनीयता अच्छी है। यहाँ से हम लोन ले सकते है।
लोन की पूरी प्रक्रिया मोबाइल से Online Loan के जरिये होती है। कुछ ही समय में हम Application से Loan Apply कर सकते है।
इस एप्लीकेशन से स्टूडेंट लोन, शॉपिंग लोन, मेडिकेशन लोन, एजुकेशन लोन और पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- Branch Loan application से 750 से 5 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते है।
- Branch Loan Application से लोन लेना चाहते है तो, आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ एक एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- इसमें बैंक स्टेटमेंट और GST पेपर भी मांग सकता है।
- यहाँ से सेल्फ एम्प्लोयी और Salaried दोनों को मिल सकता है।
- Branch Loan application एक विश्वशनीय Loan application है। और ये RBI द्वारा अप्प्रूवे Loan application है।
- इस Loan Application का गूगल प्ले स्टोर में 4+ का रेटिंग है।
- इंट्रेस रेट ( व्याजदर ) 24% से लेकर 36% तक सालाना होता है।
Smart coin Online loan application
स्मार्ट कॉइन लोन एप्लीकेशन एप्स की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर आप अपने आधार और पैन कार्ड के माध्यम से चंद मिनटों के अंदर पर्सनल लोन ले सकते हैं। Quick loan application के लिए ये app जनि जाती है।
2016 में लॉन्च हुआ ये Loan Application RBI के द्वारा अप्रूव है। गूगल प्ले स्टोर में 6 मिलियन से ज्यादा डाउन लोड है। ये एप्लीकेशन Instant Personal Loan प्रदान करता है।
यहां पर आपको अधिकतम लोन ₹100000 तक मिल सकता है। यहां पर लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड और आपकी महीने की इनकम न्यूनतम ₹12000 होनी चाहिए।
- Smart coin Loan application से 1 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते है।
- Smart coin Application से लोन लेना चाहते है तो, आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ एक एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- यहाँ से सेल्फ एम्प्लोयी और Salaried दोनों को मिल सकता है। काम से कम 12000 का इनकम होना चाहिए।
- स्मार्ट कॉइन application एक विश्वशनीय Loan application है। और ये RBI द्वारा अप्प्रूवे Online Loan application है।
- इस Loan Application का गूगल प्ले स्टोर में 3.9 का रेटिंग है।
- इंट्रेस रेट ( व्याजदर ) 18% से लेकर 30% तक सालाना होता है।
kreditbee loan application
Instant Personal Loan के लिए ये एप्लीकेशन बहुत बेहतर मानी जाती है। Online Loan Application में क्रेडिटबी की विश्वसनीयता बहुत अच्छी है। साल 2018 से हमारे देश में ये एप्लीकेशन पर्सनल लोन देने का काम कर रही है। भारत में लोन देने वाली Best loan application के लिस्ट में इसे जरूर शामिल किया जा सकता है।
RBI के नियमो के अनुशार काम करने वाली NFBC अप्रूव है। इस एप्लीकेशन का 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है।
अगर आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप kreditbee loan application के माध्यम से आसानी से लोन ले सकते हैं। यहां पर आप न्यूनतम हजार और अधिकतम ₹200000 का लोन ले सकते हैं।
इसमें Flexi Personal Loan काफी प्रचलित है। इसमें आप लोन चुकाने का समय लोन की अमाउंट के हिसाब से दिया जाता है। 2 लाख की लोन 12 महीने तक दी जाती है। इसमें लोन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
- kreditbee Loan application से 2 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते है। 12 महीने की समय सिमा तक।
- kreditbee Application से लोन लेना चाहते है तो, आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ एक एड्रेस प्रूफ होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट और एप्लिकेंट की उम्र 21 साल जरुरी है।
- kreditbee application एक विश्वशनीय Loan application है। और ये RBI द्वारा अप्प्रूवे Online Loan application है।
- इस Loan Application का गूगल प्ले स्टोर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है।
- इंट्रेस रेट ( व्याजदर ) 0% से लेकर 29.95% तक सालाना होता है।
Early Salary Loan App
Salaried person की इनकम की तारीख फिक्स होती । कोई भी संस्था त्यय की गयी तारीख पे सैलरी करती है। ये app salaried पर्सन के लिए बहुत ही लाजवाब है। 2016 से कार्यरत ये एप्लीकेशन पूरी तरह से online loan application है।
3 हजार रुपये से लेकर 5 लाख तक का लोन यहाँ मिलता है। लाओं की अवधि 3 महीने से लेकर 24 महीने तक की रहती है। हमारे देश में जरुरत मंद लोगो को लोन देने के मामले में इस एप्लीकेशन को Best loan application के लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
- Early Salary Loan application से 3 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते है।
- Early Salary Application से लोन लेना चाहते है तो, आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ एक एड्रेस प्रूफ और सैलरी स्लिप होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट और एप्लिकेंट की उम्र 21 साल जरुरी है।
- Early Salary application एक विश्वशनीय Loan application है। और ये RBI द्वारा अप्प्रूवे Online Loan application है।
- इस Loan Application का गूगल प्ले स्टोर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है।
- इंट्रेस रेट ( व्याजदर ) 30% तक सालाना होता है।
गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउन लोड किया जाता है। रजिस्ट्रशन की एक प्रक्रिया है। इसमें रजिस्ट्रशन करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
Snapmint Instant loan Apps
ये एक Online Purchase loan है। यदि आप कोई चीज खरीदना चाहते है, पर फील हाल आपके पास पैसे नहीं है तो ये App के द्वारा भुगतान हो सकता है। इस एप्लीकेशन में कंपनी की तरफ से E VOUCHER दिया जाता है।
ये वाउचर किसी भी प्रकार की चीजों को ऑनलाइन खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। ऑनलाइन परचेस करने वालो के लिए ये एप्लीकेशन बहुत अच्छा है। इस एप्लीकेशन में Instatnt loan Approval मिल जाता है।
ये लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक सटटमेन्ट की जरुरत होती है। इसमें KYC करना पड़ता है।
loan Approval के बाद आप शॉपिंग कर सकते है। Online loan Application में शॉपिंग App को देखे तो ये Best loan Application है।
ऊपर दी गयी हरेक Online loan App को आप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
Google Pay Kya hai – गूगल पे कैसे यूज़ करे ?
यहाँ Best Online Loan Application का लिस्ट दिया है। जो जरूरियात मंद को Instant Loan देता है। यदि इस लोन आप्लिकेशन से जुड़ा कोई सवाल है तो, आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।